दिल्ली के बड़े अस्पताल इत्तेफाक से टला बड़ा हादसा, डॉक्टर के केबिन में टूटकर गिरा छत का हिस्सा

Authored By: News Corridors Desk | 25 Apr 2025, 03:19 PM
news-banner

दिल्ली के एक बड़े अस्पताल में 24 अप्रैल को इत्तेफाक से एक बड़ा हादसा टल गया । बीते बुधवार दोपहर करीब 1.10 बजे दिल्ली के Institute of Human Behaviour and Allied Sciences (IHBAS) हॉस्पिटल के ओल्ड फैकल्टी ब्लॉक के एक कमरे में  छत से कंक्रीट का बड़ा हिस्सा फर्श पर आ गिरा ।

 हांलाकि किसी को कोई चोट लगने की खबर नहीं आई है । छत से कंक्रीट का टुकड़ा ठीक उस जगह के बगल में गिरा जहां डॉक्टर बैठती हैं । इस कमरे में डॉ सुषमा कुमारी बैठती हैं , लेकिन सौभाग्य से वो उस समय अपनी कुर्सी पर नहीं थीं । लेकिन एक और डॉक्टर संगीता गोटेवाल कमरे के अंदर कुछ देर के लिए फंस गईं थीं । यदि किसी के सिर पर कंक्रीट का वह टुकड़ा गिरा होता तो बड़ा हादसा हो सकता था ।

jl35Tl1.jpeg 

इस घटना के बाद अस्पताल के रख-रखाव को लेकर सवाल उठ रहे हैं । वहीं IHBAS के निदेशक राजिंदर कुमार धमीजा के काम करने के तौर-तरीके को लेकर भी सवाल उठाए जा रहे हैं । नाम का खुलासा न करने की शर्त पर अस्पताल के कई कर्मचारियों का कहना है कि घटना की खबर मिलने के बावजूद उन्होंने मामले की अनदेखी कर दी । 

81B9KUG.jpeg

बता दें मानव व्यवहार और संबद्ध विज्ञान इंस्टीट्यूट ( IHBAS ) एक  मेंटल हेल्थ और न्यूरो साइंस रिसर्च इंस्टीट्यूट है जो दिल्ली के शाहदरा में स्थित है । यह पहले मानसिक रोग अस्पताल, शाहदरा के नाम से जाना जाता था । IHBAS एक बड़ा संस्थान है जो रोगियों कि संख्या के मामले में दुनिया का सबसे बड़ा अस्पताल है । IHBAS ईस्ट दिल्ली में न्यूरोलॉजी का एकमात्र सरकारी अस्पताल है, जहां दिल्ली के साथ-साथ और भी राज्यों से  लोग इलाज कराने के लिए आते हैं ।