युद्ध विराम की घोषणा के बाद भारतीय सेना ने बताया, पाकिस्तान में कैसे और कहां-कहां मचाई तबाही

Authored By: News Corridors Desk | 10 May 2025, 07:53 PM
news-banner

पाकिस्तान को सबक सीखाने के बाद भारत युद्ध विराम के राजी हो गया है । शाम पांच बजे से दोनों देशों के बीच युद्ध विराम हो चुका है । यह समझौता अमेरिकी मध्यस्थता में हुआ है । पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी । बाद में भारतीय विदेश मंत्रालय ने प्रेस कांफ्रेंस कर इसपर मुहर लगाई । पाकिस्तान सरकार ने भी युद्धविराम की आधिकारिक घोषणा की । इसके बाद भारतीय सेना ने भी प्रेस कॉफ्रेंस कर पूरी कार्रवाई के बारे में बताया । 

पाकिस्तान को पहुंचाया भारी नुकसान -सेना 

सेना ने बताया कि जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान को भारत ने काफी नुकसान पहुंचाया है । पाकिस्तान के कई अहम एयरबेस और सैन्य ढांचों को गंभीर क्षति पहुंचाई गई । स्कर्दू, जकोबाबाद, सरगोदा और भुलारी जैसे प्रमुख एयरबेस को भारी नुकसान हुआ। इसके अलावा पाकिस्तान के एयर डिफेंस नेटवर्क और रडार सिस्टम को भी तबाह कर दिया गया । 

नियंत्रण रेखा के पास मौजूद पाकिस्तान के कमांड सेंटर, लॉजिस्टिक सपोर्ट यूनिट और फॉरवर्ड पोस्ट्स को भी ध्वस्त किया गया । सेना की प्रेस कॉफ्रेंस में कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा कि भारतीय सेना ने हमले की पाकिस्तान की क्षमता को भारी नुकसान पहुंचाया है । 

पाकिस्तान के दुष्प्रचार की भी खोली पोल 

प्रेस कॉन्फ्रेंस में कर्नल सोफिया कुरैशी ने पाकिस्तान द्वारा फैलाए गए दुष्प्रचार की भी हवा निकाल दी । उन्होंने बताया कि किस कदर पाकिस्तान ने अपने मीडिया और सोशल मीडिया चैनलों के जरिए जानबूझकर झूठ फैलाने की कोशिश की, जिससे अंतरराष्ट्रीय समुदाय को भ्रमित किया जा सके ।

कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान ने दावा किया कि उसने भारत के S-400 और ब्रह्मोस मिसाइल बेस को नुकसान पहुंचाया जो पूरी तरह से गलत है ।  इसी तरह से सिरसा, जम्मू, पठानकोट, भटिंडा, नलिया और भुज पर हमले की बात भी पूरी तरह से गलत है । 

भारतीय सेना ने तथ्यों के साथ बताया कि पाकिस्तान का यह दावा भी पूरी तरह से निराधार है कि चंडीगढ़ और व्यास में गोला-बारूद डिपो पर हमला कर नुकसान पहुंचाया गया । 

मस्जिदों पर हमले की बात भी गलत 

पाकिस्तान ने भारत और भारतीय सेना के खिलाफ मस्जिदों पर हमले का आरोप लगाकर पूरे मामले को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की । भारतीय ने सेना इस दुष्प्रचार को भी ध्वस्त कर दिया । कर्नल सोफिया कुरैशी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र है और हमारी सेना इसका जीवंत उदाहरण है । हमने कभी किसी धार्मिक स्थल को निशाना नहीं बनाया ।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने कहा कि सेना के अभियान केवल आतंकवादी ठिकानों और सैन्य इन्फ्रास्ट्रक्चर तक सीमित थे ।
भारतीय सेना ने स्पष्ट किया कि यह हमला केवल पाकिस्तानी सेना की आक्रामकता का जवाब नहीं था, बल्कि यह एक रणनीतिक संदेश भी था कि भारत अपनी संप्रभुता और नागरिकों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करेगा।