छत्तीसगढ़ में बड़ा एनकाउंटर, 1 करोड़ के इनामी वसव राजू सहित 27 नक्सली ढ़ेर

Authored By: News Corridors Desk | 21 May 2025, 02:48 PM
news-banner
छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों को नक्सल विरोधी अङियान में बड़ी सफलता मिली है । नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ इलाके में बुधवार की सुबह हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने करीब 27 नक्सलियों को मार गिराया । इसमें बड़ा नक्सल नेता नंबाला केशव राव उर्फ बसवराजू भी शामिल है । उसपर एक करोड़ रुपये का ईनाम घोषित था । 

नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंडागांव जिलों के डीआरजी ने मिलकर यह ऑपरेशन चलाया । डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड यानि डीआरजी एक विशेष पुलिस इकाई है जिसका गठन माओवादियों से निपटने के लिए किया गया है । 

सुरक्षा हलों को जानकारी मिली थी कि एक बड़ा माओवादी नेता अबूझमाड़ के एक खास इलाके में छिपा हुआ है। इसके बाद चार जिलों के डीआरजी को संयुक्त अभियान पर रवाना किया गया था ।  इस ऑपरेशन में एक सुरक्षाकर्मी की भी मौत हो गई है जबकि एक जवान के घायल होने की खबर है । 

कई मामलों में थी वसव राजू की तलाश 

वसव राजू सुरक्षाबलों की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल था । कई मामलों में उसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही थी । वसव राजू जियान्नापेट, कोटाबोम्माली, श्रीकाकुलम (आंध्र प्रदेश राज्य) का रहने वाला था और सीपीआई माओवादी संगठन में महासचिव था । वह सेंट्रल कमेटी का सदस्य भी था । 

एनआईए को भी दो मामलों में वसव राजू की तलाश थी । एनआईए ने 2012 और 2019 में उसके खिलाफ दो FIR दर्ज की थी । उसपर आईडी ब्लास्ट कर 5 5 सुरक्षाकर्मियों को मारने का आरोप था । 
  
भारी संख्या में हथियार बरामद 

मुठभेड़ वाली जगह और आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान जारी है । सुरक्षा बलों ने नक्सलियों से विस्फोटकों के अलावा AK-47 राइफलें और अन्य आधुनिक हथियार बरामद किए हैं । 

छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री विजय शर्मा ने इस ऑपरेशन में कई नक्सली कमांडरों के मारे जाने की संभावना जताई है। उन्होंने सफल ऑपरेशन के लिए सुरक्षाबलों को बधाई भी दी है । 

गौरतलब है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कई बार स्पष्ट रुप से कहा है कि 31 मार्च 2026 तक देश को नक्सल मुक्त हो जाएगा । इसके लिए महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में अभियान चलाए जा रहे हैं । 

पिछले महीने जब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ के दौरे पर आए थे तो उन्होंने माओवादियों से हथियार छोड़कर मुख्य धारा में शामिल होने को कहा था । अमित  शाह ने यह भी कहा था कि जो भी गांव खुद को नक्सल मुक्त घोषित करेगा, वहां विकास कार्य के लिए एक करोड़ रुपए दिए जाएंगे । 

इससे पहले एक अभियान में मारे गए थे 31 नक्सली 

 इससे पहले केंद्रीय और राज्य सुरक्षा बलों ने छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर कर्रेगुट्टा पहाड़ियों के आसपास घने जंगलों में हुई मुठभेड़ में कम से कम 31 नक्सलियों को मार गिराया था । यह अभियान 21 अप्रैल से शुरू हुआ था और 21 दिनों तक चला था । 

इस ऑपरेशन में छत्तीसगढ़ पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स, सीआरपीएफ और तेलंगाना पुलिस के जवान भी शामिल थे । बताया गया था कि अभियान में सुरक्षा बलों के लगभग 7000 जवान शामिल हैं ।