Bihar Elections: सिर चढ़कर बोल रहा योगी का क्रेज

Authored By: News Corridors Desk | 07 Nov 2025, 05:32 PM
news-banner

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बिहार विधानसभा चुनावों में क्रेज सिर चढ़कर बोल रहा है। शुक्रवार को पश्चिम चंपारण के लौरिया में बीजेपी उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे योगी की मौजूदगी में लोगों ने बुलडोजर बाबा जिंदाबाद के नारे लगाए। 
योगी की जनसभा जिस मैदान में थी वह खचाखच भरा था। साथ ही विभिन्न बिल्डिंगों की छतों, दीवारों व पेड़ों पर लोग खड़े रहे। पूरा माहौल बुलडोजर बाबा जिंदाबाद की गूंज से गुंजायमान हो उठा। जयश्री राम, बुलडोजर बाबा लिखी पट्टी लेकर युवाओं ने जनसभा स्थल पर सीएम योगी का अभिनंदन किया।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की यह जनसभा लौरिया से बीजेपी प्रत्याशी व भोजपुरी कलाकार विनय बिहारी के पक्ष में आयोजित की गई थी। योगी ने लौरिया के विधायक विनय बिहारी को फिर से विधानसभा में भेजने की अपील की।  योगी ने कहा कि भोजपुरी कलाकार को फिर से जिताएं, मैंने भी गोरखपुर से अपनी संसदीय सीट छोड़कर भोजपुरी कलाकार रवि किशन को ही दी है।

सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि महागठबंधन में हिम्मत नहीं कि अपराधियों पर जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत कार्रवाई कर सकें,  यूपी में माफिया की छाती पर बुलडोजर चलता है तो उनके आका भी थर-थर कांपते हैं।  आदित्यनाथ ने   शुक्रवार को भी कांग्रेस व राजद को निशाने पर रखा। उन्होंने कहा कि राजद के लोग लालटेन लेकर आते थे, केरोसिन बेच देते थे। फिर अंधेरे में डकैती डालते थे। अराजकता पैदा करना इनका जन्मसिद्ध अधिकार है। पशुओं का चारा खाने वाले आपका राशन भी नहीं छोड़ेंगे। यह लोग विकास, गरीब कल्याण की योजनाएं रोक देंगे और फिर से जंगलराज पैदा करेंगे।