Say No to Phone: योगी की बच्चो-युवाओं को हिदायत

Authored By: News Corridors Desk | 01 Nov 2025, 06:08 PM
news-banner

गोरखपुर।  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बच्चों से अपील की है कि वो स्मार्टफोन की जगह अच्छी पुस्तकों में  अपने समय का निवेश करें। मुख्यमंत्री ने गोरखपुर पुस्तक महोत्सव का शुभारंभ करते हुए कहा कि स्मार्टफोन पर निर्भरता युवाओं में अवसाद और विचलन बढ़ा रही है। उन्होंने कहा कि अच्छी पुस्तकें व्यक्ति की सच्चा साथी होती हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि यूपी सरकार हर ग्राम पंचायत में पुस्तकालय स्थापित कर रही है।


इससे पहले मुख्यमंत्री ने शनिवार को दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय (डीडीयू) परिसर में आयोजित गोरखपुर पुस्तक महोत्सव 2025 का शुभारंभ किया। यह पुस्तक मेला 1 से 9 नवंबर तक चलेगा। कार्यक्रम का आयोजन नेशनल बुक ट्रस्ट (एनबीटी) और डीडीयू विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में किया गया है। शुभारंभ अवसर पर मुख्यमंत्री ने बच्चों को पुस्तकें वितरित कीं और स्कूली विद्यार्थियों से संवाद भी किया।