भारत के अडिग रूख से बिलबिलाये ट्रंप ने ठोका 50 % टैरिफ , 27 अगस्त से होगा लागू

Authored By: News Corridors Desk | 06 Aug 2025, 08:42 PM
news-banner

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25 % का अतिरिक्त टैरिफ लगाने का आदेश जारी कर दिया है । यह फैसला भारत द्वारा रूस से तेल खरीद जारी रखने के चलते लिया गया है। ट्रंप भारत पर 25 % टैरिफ लगाने की घोषणा पहले ही कर चुके थे । अब उन्होंने 25 % अतिरिक्त टैरिफ लगाने का भी ऐलान कर दिया है । इस तरह से अब भारत पर कुल 50% आयात शुल्क लगेगा । 

ट्रंप के साइन करने के बाद यह कार्यकारी आदेश 21 दिनों के भीतर, यानी 27 अगस्त 2025 से लागू हो जाएगा। इसका मतलब यह है कि भारत से अमेरिका भेजे गए वे सामान जिनका आयात इस तारीख से होगा, उन पर नया टैक्स लागू किया जाएगा। हालांकि, जो वस्तुएं इस तारीख से पहले रवाना हो जाएंगी और 17 सितंबर 2025 से पहले अमेरिका पहुंचेंगी, उन्हें इस अतिरिक्त शुल्क से छूट मिलेगी । हालांकि, आदेश में कुछ खास मामलों में छूट देने की भी बात कही गई है। इसके अलावा, कुछ विशेष परिस्थितियों में छूट पहले से मौजूद है या भविष्य में आदेशों के माध्यम से दी जा सकती है।

रूस से तेल खरीद जारी रखने के भारत के फैसले से है नाराजगी 

अमेरिका का कहना है कि भारत रूस से तेल खरीद जारी रखे हुए है, जिससे रूस को आर्थिक लाभ हो रहा है। अमेरिका ने 2022 में यूक्रेन युद्ध को देखते हुए रूस पर आर्थिक प्रतिबंध लगाए थे।लेकिन इसके बावजूद भारत ने रूस से तेल की खरीद जारी रखा है । 

ट्रंप प्रशासन का यह भी कहना है कि यदि कोई और देश रूस से सीधे या परोक्ष रूप से तेल खरीदता है, तो उस पर भी इसी तरह के शुल्क या प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि, 'भारत न केवल भारी मात्रा में रूसी तेल खरीद रहा है, बल्कि खरीदे गए तेल का एक बड़ा हिस्सा खुले बाज़ार में भारी मुनाफे पर बेच रहा है। उन्हें इस बात की कोई परवाह नहीं है कि रूसी युद्ध मशीन द्वारा यूक्रेन में कितने लोग मारे जा रहे हैं। इस वजह से मैं भारत द्वारा अमेरिका को दिए जाने वाले टैरिफ में काफ़ी वृद्धि करूंगा।'

भारत ने ट्रंप को दिया करारा जवाब 

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के बयान के बाद भारत ने भी करारा जवाब दिया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि भारत अपने राष्ट्रीय हितों और आर्थिक सुरक्षा की रक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगा। विदेश मंत्रालय ने अमेरिका को आइना दिखाते हुए कहा था कि अमेरिका खुद अपने परमाणु उद्योग के लिए रूस से यूरेनियम हेक्साफ्लोराइड, अपने EV उद्योग के लिए पैलेडियम, उर्वरक और रसायन आयात करता रहता है। ऐसे में भारत को निशाना बनाना अनुचित और तर्कहीन है। 

भारत का इस बारे में कहना है कि रूस से सस्ता तेल खरीदना न केवल आर्थिक रूप से फायदेमंद है, बल्कि वैश्विक तेल बाजार को स्थिर करने में भी मदद करता है। यदि भारत रूस से तेल खरीद बंद करता है, तो उसे खाड़ी देशों से महंगा तेल खरीदना होगा जो अर्थव्यवस्था पर भारी पड़ सकता है। 

भारत पर क्‍या होगा असर 

डोनाल्ड ट्रंप के कुल 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने से भारत के एक्सपोर्ट सेक्टर पर बुरा असर पड़ेगा । अमेरिकी बाजार में भारतीय उत्पाद महंगे हो जाएंगे जिसका सीधा असर कारोबार पर पड़ेगा । भारतीय सामानों की मांग अमेरिकी बाजार में कम हो जाएगी । ऐसे में भारत को अपने उत्पादों के लिए नए बाजार तलाशने या अन्य देशों के साथ व्यापार बढ़ाने की जरूरत होगी ।