संभल की ईदगाह में उमड़ा जनसैलाब, भारी पुलिस बल की मौजूदगी में हुई नमाज

Authored By: News Corridors Desk | 31 Mar 2025, 10:45 AM
news-banner
माह-ए-रमजान के पाक महीने के खत्म होने के बाद पूरे देश में ईद-उल-फितर का जश्न मनाया जा रहा है। देश के विभिन्न हिस्सों में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अपने-अपने इलाकों की मस्जिदों और ईदगाहों में नमाज अदा की। इसके बाद गले मिलकर एक-दूसरे को ईद की बधाई दी और मिठाइयां बांटी। इस खास मौके पर हर तरफ खुशी और जश्न का माहौल देखने को मिल रहा है।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम


ईद को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए देशभर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। उत्तर प्रदेश के संभल, मेरठ, लखनऊ और प्रयागराज सहित कई अन्य शहरों में सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए गए हैं। संभल ईदगाह के बाहर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों और पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती की गई। वहां हजारों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईद की नमाज अदा की।

संभल में नमाज अदा करने के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने दुआ मांगी कि इलाके में पहले जैसी हिंसा दोबारा न हो और हिंदू-मुस्लिम भाईचारे को बढ़ावा मिले। मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के आह्वान पर वक्फ संशोधन बिल का विरोध किया गया, लेकिन ईद के मौके पर नए कपड़े पहनने की परंपरा को निभाते हुए काली पट्टी नहीं पहनी गई।

सांसद जियाउर रहमान बर्क की दुआ


संभल के सांसद जियाउर रहमान बर्क ने ईद की नमाज अदा करने के बाद विशेष दुआ की कि जो भी बेगुनाह गिरफ्तार किए गए हैं, उन्हें जल्द से जल्द रिहा किया जाए और इलाके में शांति बनी रहे।

इस ईद पर कई स्थानों पर वक्फ संशोधन बिल के विरोध में काली पट्टी बांधकर नमाज अदा की गई। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के आह्वान पर आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा के इंदिरा गांधी स्टेडियम और मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में भी ऐसा किया गया।

ईद-उल-फितर का यह पर्व समर्पण, सौहार्द और भाईचारे का संदेश देता है। यह दिन गरीबों और जरूरतमंदों की मदद करने, एक-दूसरे को माफ करने और समाज में शांति बनाए रखने का प्रतीक है। पूरे देश में ईद का यह त्योहार उल्लास और प्रेम के साथ मनाया जा रहा है।