राष्ट्र को संबोधित करने के बाद जवानों का हौसला बढ़ाने आदमपुर एयरबेस पहुंचे पीएम मोदी

Authored By: News Corridors Desk | 13 May 2025, 02:04 PM
news-banner
सोमवार की शाम राष्ट्र को संबोधित करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार की सुबह जवानों का हौसला बढ़ाने पंजाब स्थित आदमपुर एयरबेस पहुंच गए । यहां उन्होने एयरफोर्स के बहादुर जवानों की हौसला अफजाई की और साथ में पाकिस्तान को एक और संदेश भी दे दिया । प्रधानमंत्री के पहुंचते ही जवानों का जोश और हाई होता दिखा ।

पीएम मोदी के आदमपुर एयरबेस पहुंचने के बाद वहां से जो तस्वीरें सामने आई उसने पाकिस्तान के एक और झूठ की दुनिया के सामने पोल खोल दी । गौरतलब है कि  पाकिस्तान की तरफ से लगातार यह अफवाह फैलाई जा रही थी कि उसने भारत के आदमपुर एयरबेस पर हमला कर उसे भारी नुकसान पहुंचाया है ।

भारत को तो इस अफवाह के बारे में पहले से ही पता था परन्तु अब दुनिया के सामने भी एक औऱ पाकिस्तानी प्रोपगेंडा की पोल खुल गई है ।  

प्रधानमंत्री जालंधर के आदमपुर एयरबेस के लिए दिल्ली के पालम एयरपोर्ट से सुबह करीब 7 बजे निकले । एयरबेस में पहुंचने के बाद वो करीब एक घंटे तक जवानों के बीच रहे । इस दौरान उन्होने उन लड़ाकू पायलटों और तकनीकी सहायता स्टाफ से भी मुलाकात की जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय हमलों को अंजाम दिया था ।  प्रधानमंत्री मोदी ने खुद वायु सेना के इन वीर जवानों से मिलने की इच्छा जताई थी । प्रधानमंत्री के साथ एयर चीफ मार्शल एपी सिंह भी मौजूद रहे । 

' दुश्मन के पायलट क्यों चैन से नहीं सो पाते हैं ' 

पाकिस्तान को घुटनों पर लाने के बाद आदमपुर एयर बेस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक तस्वीर काफी चर्चा आ गई है । इस तस्वीर में वो वायुसेना के जवानों की कैप पहने हुए हैं औंर इसमें में लिखा है  'दुश्मन के पायलट क्यों चैन से नहीं सो पाते हैं । 'बता दें आदमपुर में लड़ाकू विमान मिग 29 का बेस है ।  
प्रधानमंत्री ने एयरफोर्स के जवानों से मुलाकात की जानकारी देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा- ' आज सुबह मैं एएफएस आदमपुर गया और हमारे बहादुर वायु योद्धाओं और सैनिकों से मिला ।  साहस, दृढ़ संकल्प और निडरता के प्रतीक लोगों के साथ रहना एक बहुत ही खास अनुभव था । भारत हमारे सशस्त्र बलों के प्रति हमेशा आभारी रहेगा क्योंकि वे हमारे देश के लिए हर काम करते हैं ।'

पाकिस्तान को सबक सिखाने के बाद जवानों के बीच पहुंचे पीएम 

संघर्ष 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर के तहत पड़ोसी देश में आतंकी ठिकानों पर भारतीय हमलों के बाद हुआ है । गौरतलब है कि 22 अप्रैल को पहलगाम में निर्दोष और निहत्थे पर्यटकों पर हुए बर्बर  हमलों के बाद भारत ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च कर पाकिस्तान में आतंक के 9 अड्डों को पूरी तरह से तबाह कर दिया । 

इस कार्रवाई में कई कुख्यात और मोस्ट वांटेड आतंकियों के साथ साथ कम से कम 100 आतंकी मारे गए थे । इसके बाद पाकिस्तान ने भारत के सरहदी इलाकों पर हमला किया । परन्तु भारत का एयर डिफेंस सिस्टम अभेद्य साबित हुआ । उसने पाकिस्तानी मिसाइलों और ड्रोन्स को हवा में ही मार गिराया । 

इसके बाद भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई में न सिर्फ पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम को बर्बाद कर दिया बल्कि पाकिस्तानी सेना के  11 एयरबेस को भी तबाह कर दिया । इसके बाद पाकिस्तान को भारत से सीजफायर का अनुरोध करने पर मजबूर होना पड़ा । आतंकी अड्डों को तबाह करने का मकसद पूरा हो जाने पर भारत ने पाकिस्तान सीजफायर का अनुरोध स्वीकार कर लिया । 

 हालांकि राष्ट्र के नामं अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट रुप से कहा कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर को अभ खत्म नहीं किया है बल्कि स्थगित किया है । पाकिस्तान की ओर से यदि फिर से आतंकी कार्रवाई हुई तो अब और जोरदार तरीके से जवाब दिया जाएगा ।