समय रैना के बाद Swati Sachdeva की कॉमेडी पर भड़के लोग, बोले-बेहूदेपन की हद…

Authored By: News Corridors Desk | 30 Mar 2025, 04:38 PM
news-banner
बीते कुछ हफ्तों से स्टैंडअप कॉमेडी लगातार चर्चा में बनी हुई है। पहले यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना की कॉन्ट्रोवर्सी, फिर कुणाल कामरा की सुर्खियां, और अब एक और कॉमेडियन विवादों में आ गई हैं। इस बार स्टैंडअप कॉमेडियन स्वाति सचदेवा अपने भद्दे और फूहड़ जोक्स को लेकर ट्रोल हो रही हैं। उनका एक वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें वह सेक्स टॉय और अपनी मां से जुड़ा एक जोक सुना रही हैं।

क्या है पूरा मामला?

स्वाति सचदेवा स्टैंडअप कॉमेडी की दुनिया में एक जाना-पहचाना नाम हैं। लेकिन हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें वह बाइब्रेटर (सेक्स टॉय) और अपनी मां से जुड़ा जोक सुना रही हैं। इस वीडियो में वह दर्शकों को यह बता रही हैं कि एक दिन उनकी मां ने उनका बाइब्रेटर पकड़ लिया, जिसके बाद दोनों के बीच हुई बातचीत को वह मज़ाकिया अंदाज में सुना रही हैं। हालांकि, इस वीडियो के वायरल होते ही लोगों ने इसे अश्लील और गंदा करार दिया। कई यूजर्स ने कहा कि कला की आड़ में ऐसी बातें स्वीकार्य नहीं हैं।

पहले भी कर चुकी हैं विवादित कॉमेडी

यह पहली बार नहीं है जब स्वाति सचदेवा की कॉमेडी को लेकर विवाद खड़ा हुआ है। इससे पहले भी वह डबल मीनिंग और निम्नस्तर के जोक्स के लिए ट्रोल हो चुकी हैं। उनके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहे हैं, जिनमें वह आपत्तिजनक कंटेंट प्रस्तुत करती नजर आई हैं।

समय रैना, रणवीर इलाहाबादिया और कुणाल कामरा भी विवादों में

स्टैंडअप कॉमेडी की दुनिया में हाल ही में कई विवाद सामने आए हैं।

कुणाल कामरा अपने राजनीतिक जोक्स को लेकर सुर्खियों में रहे, जिससे सियासी गरमाहट बढ़ गई।

समय रैना भी अपने शो 'इंडिया गॉट लेटेंट' के दौरान डबल मीनिंग और आपत्तिजनक कंटेंट को लेकर आलोचना का शिकार हुए।

रणवीर इलाहाबादिया पर भी उनके एक इंटरव्यू में पेरेंट्स की सेक्सुअल लाइफ से जुड़े सवाल पूछने के कारण विवाद हुआ था।

अब स्वाति सचदेवा भी इस विवादित लिस्ट में शामिल हो गई हैं, और उनके पुराने वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।

कौन हैं स्वाति सचदेवा?

स्वाति सचदेवा का जन्म 20 अप्रैल 1995 को दिल्ली के एक पंजाबी परिवार में हुआ था। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री प्राप्त की और फिर एमिटी यूनिवर्सिटी से एडवर्टाइजमेंट और पीआर की पढ़ाई की।

करियर की शुरुआत उन्होंने कंटेंट राइटिंग से की, लेकिन बाद में स्टैंडअप कॉमेडी की ओर रुख किया। पिछले तीन सालों में उन्होंने कॉमेडी की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई है। वह खुद को बाइसेक्सुअल बताती हैं और आमतौर पर डबल मीनिंग जोक्स के लिए जानी जाती हैं।

क्या स्टैंडअप कॉमेडी का स्तर गिर रहा है?

स्टैंडअप कॉमेडी एक कला है जो समाज को हंसाने और सोचने पर मजबूर करने के लिए होती है। लेकिन हाल ही में कई कॉमेडियन्स अपने कंटेंट में भद्दे, अश्लील और निम्न स्तर के जोक्स शामिल कर रहे हैं, जिससे उनकी आलोचना हो रही है।

स्वाति सचदेवा के विवादित वीडियो ने एक बार फिर इस बहस को जन्म दिया है कि क्या स्टैंडअप कॉमेडी को सीमाओं की जरूरत है? क्या अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर फूहड़ता और अश्लीलता को बढ़ावा दिया जाना चाहिए? यह एक ऐसा मुद्दा है जिस पर समाज को गंभीरता से विचार करने की जरूरत है।