Delhi Blast: शाह का एलान, विस्फोट में शामिल हर शख्स पर टूटेगा क़हर

Authored By: News Corridors Desk | 12 Nov 2025, 03:37 PM
news-banner

देश की राजधानी में लाल किले के पास हुए धमाका मामले को लेकर एजेंसियां ताबड़तोड़ एक्शन में लगी हैं। एजेंसियों की तेजी की वजह केंद्रीय गृह मंत्री हैं जिन्होंने घटना के फौरन बाद कमान सँभाल ली। उन्होंने साफ़ साफ़ कहा है कि इस कृत्य में शामिल हर व्यक्ति को हमारी एजेंसियों के क़हर का सामना करना पड़ेगा।
आपको बता दें कि सोमवार की शाम 6.55 बजे लाल किला के पास के मेट्रो स्टेशन गेट नंबर एक के सामने अचानक धमाका हुआ। यह धमाका एक कार में हुए जिसके बाद आसपास के वाहनों में आग लग गई। धमाके की इस घटना में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हो गए थे।
केंद्रीय गृह अमित शाह ने दिल्ली कार विस्फोट की घटना पर मंगलवार को नई दिल्ली में सुरक्षा एजेंसियों और गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय सुरक्षा समीक्षा बैठकों की अध्यक्षता की। 
शाह ने पहली बैठक केन्द्रीय गृह सचिव, IB के निदेशक, NIA महानिदेशक और दिल्ली पुलिस कमिश्नर के साथ की। जम्मू-कमिश्नर के पुलिस महानिदेशक वर्चुअल माध्यम से बैठक में शामिल हुए। 
शाह के साथ दूसरी बैठक में केन्द्रीय गृह सचिव, IB के निदेशक, NSG महानिदेशक, NIA महानिदेशक, फोरेंसिक साइंस सर्विस (DFSS) के निदेशक, फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) के प्रधान निदेशक व निदेशक और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक के बाद केन्द्रीय गृह मंत्री ने X पर एक पोस्ट में कहा कि दिल्ली कार ब्लास्ट के सम्बन्ध में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठकें कीं। अधिकारियों को इस घटना के लिए जिम्मेदार हर एक दोषी को जल्द से जल्द पकड़ने के निर्देश दिए। इस कृत्य में शामिल हर व्यक्ति हमारी एजेंसियों के कहर का सामना करेगा।