गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि दिल्ली कार विस्फोट के दोषियों को ऐसी सजा मिलेगी कि भविष्य में कोई हमारे देश में फिर से ऐसा हमला करने के बारे में सोच भी न सके।
शाह ने दिल्ली में हुए कार विस्फोट में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का इस कार विस्फोट के ज़िम्मेदार सभी लोगों को कठोर सज़ा दिलाने का संकल्प ज़रूर पूरा होगा।
शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 11 साल में आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई को पूरी दुनिया ने स्वीकार किया है और इस लड़ाई का नेतृत्व करने में प्रधानमंत्री मोदी विश्व में सबसे आगे हैं। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने भी यह कायरतापूर्ण काम किया है और जो लोग इसके पीछे हैं, उन सभी को कानून के सामने खड़ा कर सख्त से सख्त सज़ा देने के लिए भारत सरकार और गृह मंत्रालय पूरी तरह से कटिबद्ध हैं। शाह गुरुवार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से गुजरात में मोतीभाई आर. चौधरी सागर सैनिक स्कूल (MRCSSS) और सागर ऑर्गेनिक प्लांट का उद्घाटन करने के बाद लोगों को संबोधित कर रहे थे।
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि आज सागर ऑर्गेनिक प्लांट और मोतीभाई चौधरी सागर सैनिक स्कूल का उदघाटन हुआ है। उन्होंने कहा कि माणसा के सभी नागरिको के लिए मोतीभाई काका एक आदर्श हैं। मोतीभाई ने एक ऐसा आदर्श जीवन जिया जो पूरी तरह महात्मा गांधीजी के सिद्धांतो पर आधारित, प्रामाणिक और पारदर्शी रहा । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में भारत सरकार ने पीपीपी मॉडल पर देशभर में 100 नए सैनिक स्कूल की स्थापना करने का निर्णय लिया है और उनमें से एक मोतीभाई चौधरी सैनिक स्कूल निश्चित रुप से महेसाणा का गौरव बनेगा।