Honor: अमूल और इफ्फको विश्व की शीर्ष दस सहकारी संस्थाओं में शामिल

Authored By: News Corridors Desk | 05 Nov 2025, 12:36 PM
news-banner

दिल्ली। देश में सहकारिता क्षेत्र की दो प्रमुख संस्थाओं अमूल और IFFCO को वर्ल्ड कोआपरेटिव मॉनिटर की ग्लोबल सूची में पहला और दूसरा स्थान मिलने पर  केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने अमूल और IFFCO को बधाई दी है।


सहकारिता क्षेत्र की इन दोनों संस्थाओं को कोआपरेटिव मॉनिटर ने विश्व की शीर्ष दस सहकारी संस्थाओं में प्रथम द्वितीय स्थान दिया है। प्राप्त करने  यह अमूल से जुड़ी लाखों महिलाओं के अथक समर्पण और IFFCO में योगदान देने वाले किसानों के लिए सम्मान है। 


X पर एक अपनी एक पोस्ट में शाह ने कहा, “भारत के लिए गर्व का क्षण! अमूल और इफको को विश्व की शीर्ष दस सहकारी संस्थाओं में प्रथम दो स्थान प्राप्त करने पर हार्दिक बधाई। यह अमूल से जुड़ी लाखों महिलाओं के अथक समर्पण और इफको में योगदान देने वाले किसानों के लिए सम्मान है। यह सहकारी संस्थाओं की असीम संभावनाओं का भी प्रमाण है, जिसे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता के वैश्विक मॉडल में परिवर्तित कर रहे हैं।”