Stampede At Temple: नौ लोगों की मौत, प्रधानमंत्री ने जताया दुख

Authored By: News Corridors Desk | 01 Nov 2025, 04:48 PM
news-banner

श्रीकाकुलम/दिल्ली। आंध्र प्रदेश में श्रीकाकुलम के काशीडुग्गा वेंकटेश्वर मंदिर में शनिवार को देवोत्थान एकादशी की वजह जमा भारी भीड़ में अचानक भगदड़ मचने से नौ लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में भगदड़ से हुई मौतों पर दुख प्रकट किया है। उन्होंने इस हादसे में घायल लोगों के जल्द ठीक होने की भी कामना की। मोदी ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से प्रत्येक मृतक के निकट परिजन को 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये का अनुग्रह राशि देने की भी घोषणा की।


प्रधानमंत्री कार्यालय ने X पर पोस्ट कर यह जानकारी दी। PMO ने लिखा, “आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम में वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में हुई भगदड़ से दुख हुआ। मेरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल जल्द ठीक हों।"


घटना के बारे में बताया जा रहा है कि अचानक रेलिंग गिरने भगदड़ हो गई।  उस वक्त के कुछ वीडियो भी सामने आए हैं जिनमें भीड़ दिखाई दे रही है। मरने वालों का आंकड़ा बढने की आशंका है।