टीवी इंडस्ट्री के फेमस कपल अंकिता लोखंडे और विक्की जैन इन दिनों मालदीव में वेकेशन मना रहे हैं। हालांकि इस ट्रिप के चलते उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि कुछ समय पहले ही ये कपल मालदीव का बॉयकॉट करने की बात कर रहा था, और अब खुद वहीं छुट्टियां मना रहा है।
मालदीव वेकेशन की तस्वीरों ने बटोरी सुर्खियां
विक्की जैन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वेकेशन की कई तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वे अंकिता लोखंडे और अपनी मां के साथ समुद्र किनारे मस्ती करते नजर आ रहे हैं। कपल कभी पूल में रिलैक्स करते दिखा, तो कभी समुद्र तट पर पोज देते नजर आया। सभी लोग समर कूल आउटफिट्स में दिखाई दिए और इस ट्रिप को खुलकर एंजॉय कर रहे हैं।
यूजर्स ने जमकर लगाई क्लास
जहां फैंस को ये वेकेशन फोटोज पसंद आ रही हैं, वहीं कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने अंकिता और विक्की को आड़े हाथों ले लिया। एक यूजर ने लिखा, "अरे ये वही लोग हैं जो कुछ महीने पहले मालदीव का बॉयकॉट कर रहे थे।" वहीं एक अन्य यूजर ने तंज कसते हुए कहा, "इनका भी बॉयकॉट वहीं खत्म हो गया जहां बाकी सेलिब्रिटीज का होता है – मालदीव में!"
हालांकि, अंकिता और विक्की ने इन ट्रोल्स पर अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो अंकिता लोखंडे और विक्की जैन इन दिनों कुकिंग रिएलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ्स’ में साथ नजर आ रहे हैं। इस शो में दोनों न सिर्फ अपने कुकिंग स्किल्स दिखा रहे हैं, बल्कि उनकी केमिस्ट्री भी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। शो में रुबीना दिलैक, अली गोनी, राहुल वैद्य, करण कुंद्रा और निया शर्मा जैसे कई और सितारे भी हिस्सा ले रहे हैं।