मारा गया एक और पति! यूपी में बांका से काट डाला पति, बेटे ने बुलाई पुलिस

Authored By: News Corridors Desk | 01 Apr 2025, 02:15 PM
news-banner

यूपी हमीरपुर स्थित मुस्करा कस्बा में शराब के नशे में पति द्वारा मारपीट करने के चलते महिला ने सिंघाड़ा काटने वाले बड़े चाकू (बांका) से वार कर पति की नृशंस हत्या कर दी। बेटे राजेश ने थाने में पिता की हत्या किए जाने की सूचना दी। अरविंद रैकवार कस्बा स्थित कोल्ड ड्रिंक की एजेंसी में काम करता था। उसकी पत्नी अनीता सिंघाड़े बेचने का काम करती थी। बड़ा बेटा राजेश कस्बा में ही फल का ठेला लगाता है। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और पत्नी को हिरासत में ले लिया। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर पत्नी ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया। 

बेटे ने बुलाई पुलिस 

पति की हत्या करने के बाद अनीता सिर पकड़कर बैठ गई। बेटो को मोबाइल से फोन कर बोली बेटा मेरी तबीयत खराब है जल्दी घर आ जाओ। मां के बीमार होने की बात सुन जैसे ही राजेश घर पहुंचा तो देखा पिता का शव पड़ा था। पहले तो घटना के बाद पत्नी मनगढंत कहानी बनाकर पति के शव से लिपटकर रोती बिलखती रही। बाद में पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर पत्नी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। राजेश ने बताया कि पिता की शराब की लत से सभी परेशान थे। मां ने कई बार समझाया भी था, लेकिन वह नहीं माने। 

अनीता गुमराह करती रही

हत्या की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस और मीडिया कर्मियों को अनीता बहुत समय तक गुमराह करती रही। उसने कहा कि - वह और उसका पति घर में मौजूद थे। तभी अज्ञात लोगों ने घर में घुसकर किसी धारदार हथियार से उसके पति की हत्या कर दी और बीच बचाव में वह घायल हो गई। पुलिस की कड़ी पूछताछ पर मृतक की पत्नी से पूछताछ की इसमें उसने पति की हत्या का जुर्म कबूल कर लिया। बताया कि दोपहर के समय तीनों बच्चे बाहर थे। अरविंद शराब पीकर घर आया और उसके साथ झगड़ा करने लगा। विवाद काफी बढ़ जाने पर उसने पास में रखी चाकू से उस पर वार कर दिया। उसकी गर्दन कट गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।