विराट कोहली के संन्यास पर अनुष्का शर्मा हुई भावुक, लिखा-उन आँसुओं को याद रखूंगी

Authored By: News Corridors Desk | 12 May 2025, 05:48 PM
news-banner
बॉलीवुड अभिनेत्री और निर्माता अनुष्का शर्मा ने अपने पति और भारत के महान क्रिकेटर विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की खबर पर एक भावुक इंस्टाग्राम पोस्ट साझा की है। विराट के इस फैसले ने जहां करोड़ों प्रशंसकों को चौंका दिया, वहीं अनुष्का की सच्चे जज्बातों से भरी प्रतिक्रिया भी सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है।

अनुष्का शर्मा का भावुक पोस्ट

सोमवार को विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा के बाद अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम पर एक दिल छू लेने वाली पोस्ट साझा की। उन्होंने एक खूबसूरत तस्वीर साझा की, जिसमें विराट कोहली टेस्ट जर्सी में नजर आ रहे हैं और उनके कंधे पर हाथ रखे अनुष्का मुस्कुरा रही हैं। यह तस्वीर किसी पुराने टेस्ट मैच की है और दोनों के बीच की आत्मीयता को दर्शाती है।

कैप्शन में अनुष्का ने लिखा:

"लोग भले ही रिकॉर्ड्स और उपलब्धियों की बात करें, लेकिन मैं उन आंसुओं को हमेशा याद रखूंगी जो आपने कभी किसी को नहीं दिखाए, उन संघर्षों को जो सबकी नजरों से छिपे रहे और इस फॉर्मेट के प्रति आपके निस्वार्थ प्रेम को।"

अपनी पोस्ट में अनुष्का ने आगे लिखा कि उन्हें हमेशा से लगता था कि विराट सफेद कपड़ों में ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहेंगे। उन्होंने विराट के शांत परिश्रम, अनुशासन और इस फॉर्मेट के लिए उनके समर्पण को सलाम करते हुए कहा:

“हर टेस्ट सीरीज के बाद आप थोड़े और परिपक्व और विनम्र होकर लौटे। इस सफर में आपको बढ़ते हुए देखना मेरे लिए गर्व और सौभाग्य की बात रही है... आपने इस अलविदा का हर पल कमाया है।”

विराट कोहली का टेस्ट करियर

विराट कोहली भारतीय टेस्ट क्रिकेट के सबसे सफल कप्तानों में से एक रहे हैं। उन्होंने न केवल भारत को विदेशों में ऐतिहासिक जीत दिलाई, बल्कि टेस्ट क्रिकेट को फिर से लोकप्रिय बनाने में भी अहम भूमिका निभाई।

करियर आंकड़े:

टेस्ट मैच: 111

रन: 8848

शतक: 29

कप्तान के रूप में जीत: 40 (68 मैचों में)

हालांकि 2020 के बाद विराट के फॉर्म में गिरावट देखी गई।

2019 तक विराट ने 84 टेस्ट मैचों की 141 पारियों में 54.97 की औसत से 7202 रन बनाए थे।

लेकिन 2020 से 2024 के बीच उन्होंने 39 टेस्ट में 30.72 की औसत से 2028 रन बनाए, जिसमें सिर्फ 3 शतक शामिल हैं।

अनुष्का शर्मा की इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने दोनों के रिश्ते की सराहना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं। कई लोगों ने विराट के योगदान को याद करते हुए पुराने वीडियो, तस्वीरें और आंकड़े साझा किए।