Bihar Cabinet : प्रधानमंत्री ने नीतीश, उप-मुख्यमंत्रियों और मंत्रियों को बधाई दी

Authored By: News Corridors Desk | 20 Nov 2025, 06:37 PM
news-banner

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर  नीतीश कुमार को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि  नीतीश कुमार एक कुशल और अनुभवी प्रशासक हैं और कई वर्षों से सुशासन का उनका शानदार ट्रैक रिकॉर्ड रहा है। उन्होंने उन्हें नए कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं।


प्रधानमंत्री ने सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा को बिहार का उप-मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं के पास जनसेवा का लंबा अनुभव है और उन्होंने जमीनी स्तर पर व्यापक रूप से काम किया है। 
मोदी ने बिहार सरकार में मंत्री पद की शपथ लेने वाले सभी लोगों को भी अपनी शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह समर्पित नेताओं की एक ऐसी शानदार टीम है जो बिहार को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी।