Controversy: बूटा सिंह पर आपत्तिजनक टिप्पणी का अनुसूचित जाति आयोग ने लिया संज्ञान

Authored By: News Corridors Desk | 05 Nov 2025, 01:06 PM
news-banner

दिल्ली। दिवंगत पूर्व गृह मंत्री बूटा सिंह पर  पंजाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं लुधियाना से सांसद अमरिंदर सिंह राजा वडिंग की कथित टिप्पणी का स्वत: संज्ञान लेते हुए पंजाब के डिप्टी कमिश्नर और एसएसपी को नोटिस जारी कर 7 दिन के भीतर लिखित स्पष्टीकरण मांगा है। 


कांग्रेस नेता ने तरन तारन विधानसभा उपचुनाव के दौरान कथित तौर पर दिवंगत पूर्व गृह मंत्री पर टिप्पणी की थी। मीडिया रिपोर्ट्स एवं सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो-वीडियो क्लिप्स के आधार पर आयोग ने मामले का संज्ञान लिया। वीडियो- ऑडियो क्लिप्स में वडिंग ने स्वर्गीय बूटा सिंह के मजहबी सिख, बाल्मीकि समुदाय से होने तथा उनके शारीरिक रंग के संदर्भ में आपत्तिजनक टिप्पणियां कीं, जिन्हें जाति एवं रंग आधारित भेदभाव के रूप में देखा जा रहा है।


आयोग के माननीय अध्यक्ष किशोर मकवाना ने इस संबंध में कहा, “इस प्रकार की टिप्पणियां संवैधानिक मूल्यों, सामाजिक समरसता एवं अनुसूचित जाति समुदाय के आत्मसम्मान के विरुद्ध हैं। यह अत्यंत गंभीर एवं निंदनीय है।”


आयोग ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तत्काल स्वतः संज्ञान लिया है और पूरे मामले में तरन तारन, पंजाब के डिप्टी कमिश्नर और एसएसपी को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। आयोग ने 7 दिनों के भीतर लिखित स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।


अध्यक्ष ने कहा कि आयोग अनुसूचित जाति समुदाय के खिलाफ किसी भी प्रकार के भेदभाव, अपमान या रूढ़िगत टिप्पणियों के विरुद्ध कठोर रुख अपनाता रहा है।