Cannes Film Festival 2025 का शानदार आगाज हो चुका है। 13 मई से फ्रांस के Palais des Festivals में शुरू हुए इस प्रतिष्ठित फिल्म फेस्टिवल में इस बार काफी कुछ नया देखने को मिलेगा। खास बात यह है कि इस बार रेड कार्पेट पर कई नए नियम लागू किए गए हैं, जिनका पालन करना सभी सेलेब्स के लिए अनिवार्य होगा।
ट्रांसपेरेंट और न्यूडिटी पर सख्त बैन
इस बार कान्स के आयोजकों ने साफ कर दिया है कि रेड कार्पेट पर पूरी तरह ट्रांसपेरेंट ड्रेस या किसी भी प्रकार की न्यूडिटी को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। साथ ही, भारी और लंबी ट्रेल वाले गाउन भी बैन कर दिए गए हैं, क्योंकि ये अन्य मेहमानों के मूवमेंट में बाधा डालते हैं और थिएटर में बैठने में असुविधा पैदा करते हैं।
ड्रेस कोड को लेकर क्यों हुए बदलाव?
इन नियमों में सख्ती की वजह कुछ पिछले विवादास्पद घटनाक्रम हैं।
2022 में एक प्रदर्शनकारी ने टॉपलेस होकर रेड कार्पेट पर हंगामा मचाया था।
वहीं हाल ही में बियांका सेन्सोरी ने ग्रैमी अवॉर्ड्स में ट्रांसपेरेंट ड्रेस पहनकर खूब सुर्खियां बटोरी थीं।
इन घटनाओं के बाद फेस्टिवल के आयोजकों ने नियमों को और ज्यादा सख्ती से लागू करने का फैसला लिया है। उनका कहना है कि ये नियम पहले भी थे, लेकिन अब इन पर सख्ती से अमल किया जाएगा।
भारत की तरफ से दो डेब्यू — आलिया भट्ट और नितांशी गोयल
इस साल भारत के लिए कान्स फेस्टिवल खास है क्योंकि आलिया भट्ट पहली बार कान्स में डेब्यू करने जा रही हैं। आलिया के रेड कार्पेट लुक्स को लेकर पहले से ही चर्चाएं तेज हैं। उनके साथ-साथ फिल्म ‘लापता लेडीज’ की एक्ट्रेस नितांशी गोयल भी इस प्रतिष्ठित फेस्टिवल में पहली बार नजर आएंगी।