CBSE 12वीं और 10वीं का रिजल्ट घोषित, यहां करें चैक

Authored By: News Corridors Desk | 13 May 2025, 01:21 PM
news-banner
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 12वीं के बाद अब कक्षा 10वीं के बोर्ड परीक्षा 2025 के नतीजे भी घोषित कर दिए हैं। इस बार का पास प्रतिशत 93.66% रहा, जो पिछले साल (93.60%) से 0.06% अधिक है। बोर्ड ने परिणाम अपनी आधिकारिक वेबसाइट्स और डिजिलॉकर प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराए हैं।

 कुल प्रदर्शन: बीते वर्ष से बेहतर

CBSE एग्जाम कंट्रोलर डॉ. संयम भारद्वाज ने बताया कि इस साल:

कुल रजिस्ट्रेशन: 23,85,079 छात्र

परीक्षा में उपस्थित: 23,71,939 छात्र

उत्तीर्ण छात्र: 22,21,636 छात्र

इन आंकड़ों से साफ है कि बड़ी संख्या में छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया और सफलता प्राप्त की।

कहां देखें रिजल्ट?

छात्र अपना परिणाम निम्नलिखित वेबसाइट्स पर देख सकते हैं:

cbse.gov.in

results.nic.in

digilocker.gov.in

डिजिलॉकर से कैसे प्राप्त करें डिजिटल मार्कशीट?

छात्र अपनी डिजिटल मार्कशीट डिजिलॉकर पर इस तरह प्राप्त कर सकते हैं:

‘डिजिलॉकर’ ऐप डाउनलोड करें या digiLocker.gov.in पर जाएं।

CBSE Examination सेक्शन पर क्लिक करें।

रिजल्ट लिंक पर जाएं।

अपना रोल नंबर, कक्षा, स्कूल कोड और 6 अंकों का पिन दर्ज करें (जो स्कूल द्वारा दिया गया हो)।

रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए OTP को दर्ज करें।

आपकी डिजिटल मार्कशीट स्क्रीन पर दिखेगी, जिसे आप डाउनलोड या प्रिंट कर सकते हैं।