दीप्ती शर्मा को यूपी पुलिस ने क्यों  दी बधाई, जानिए ख़ास वजह

Authored By: News Corridors Desk | 04 Nov 2025, 11:29 AM
news-banner

पहलीबार आईसीसी की तरफ़ से आयोजित महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा दीप्ती शर्मा को यूपी पुलिस के डीजी ने बधाई दी। आप कहेंगे कि इसमें क्या बडी बात है दीप्ती ने टूर्नामेंट में शानदार आलराउंड प्रदर्शन करते हुए 215 रन बनाए और 22 विकेट चटकाए। दीप्ती शर्मा के इस हरफनमौला प्रदर्शन पर उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया।

लेकिन यूपी पुलिस का दीप्ती की कामयाबी पर ख़ुश होने और बधाई देने की एक वजह और है। दरअसल दीप्ती शर्मा यूपी पुलिस की कर्मचारी हैं। यूपी में मुख्यमंत्री की कुशल खिलाडी योजना के तहत स्पोर्ट्स कोटा में पुलिस उपाधीक्षक पद पर नियुक्त हैं।

ऐसे में यूपी पुलिस का उन्हें विश्व पटल पर उत्तर प्रदेश पुलिस का गौरव बता रही है। उत्तर प्रदेश पुलिस ने पुलिस महानिदेशक के एक्स हैंडल से ट्वीट कर दीप्ती को शुभकामनाएं और बधाई दी।