महाकुंभ मेले में वायरल गर्ल मोनालिसा को फिल्म का ऑफर देने वाले डायरेक्टर सनोज मिश्रा को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। रेप के मामले में उनकी गिरफ्तारी हुई है। दिल्ली हाई कोर्ट से जमानत याचिका खारिज होने के बाद नबी करीम थाना पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया। सनोज मिश्रा पर एक छोटे कस्बे से आने वाली, हीरोइन बनने की ख्वाहिश रखने वाली लड़की के साथ कई बार रेप करने का आरोप है।
नशीला पदार्थ खिलाकर रेप का आरोप
पीड़िता के मुताबिक, 2020 में टिकटॉक और इंस्टाग्राम के जरिए उसकी मुलाकात सनोज मिश्रा से हुई थी। उस वक्त वह झांसी में रहती थी। कुछ समय तक बातचीत के बाद, 17 जून 2021 को सनोज मिश्रा ने पीड़िता को फोन कर झांसी रेलवे स्टेशन पर मिलने बुलाया। जब उसने सामाजिक दबाव की वजह से मिलने से इनकार किया, तो डायरेक्टर ने आत्महत्या की धमकी दी। डर के कारण पीड़िता उससे मिलने चली गई। अगले दिन, 18 जून 2021 को, आरोपी ने फिर से फोन कर उसे रेलवे स्टेशन बुलाया और आत्महत्या करने की धमकी दी।
फिल्मों में काम दिलाने का लालच देकर शोषण
आरोप है कि सनोज मिश्रा पीड़िता को एक रिसॉर्ट में ले गए और नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ रेप किया। FIR में पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो बना लिए और धमकी दी कि अगर उसने विरोध किया, तो वह इन्हें सार्वजनिक कर देगा। इसके बाद आरोपी ने शादी का झांसा देकर बार-बार उसका शारीरिक शोषण किया और फिल्मों में काम दिलाने का लालच देता रहा।
मोनालिसा को एक्टिंग की ट्रेनिंग दे रहे थे सनोज मिश्रा
इससे पहले खबर आई थी कि महाकुंभ में मनके बेचने वाली और सोशल मीडिया पर वायरल हुई मोनालिसा को लेकर फिल्म बनने जा रही है। डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने घोषणा की थी कि वह मोनालिसा को अपनी अगली फिल्म दि डायरी ऑफ 2025 में कास्ट करेंगे। इसके अलावा, खबर थी कि सनोज मिश्रा मोनालिसा को एक्टिंग की ट्रेनिंग भी दे रहे थे और उसे अपने साथ कई जगहों पर लेकर जा रहे थे।
लोगों ने किया ट्रोल
हाल ही में मोनालिसा को सनोज मिश्रा के साथ प्लेन में सफर करते हुए भी देखा गया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इस पर सवाल उठाए। कई लोगों ने आरोप लगाया कि सनोज मिश्रा मोनालिसा का फायदा उठाने की कोशिश कर रहे हैं। इन आरोपों का जवाब देते हुए सनोज मिश्रा ने कहा था कि उन्होंने पहली बार मोनालिसा को तब देखा जब वह कुंभ मेले में वायरल हो रही थी। उन्होंने दावा किया था कि मोनालिसा के आसपास भीड़ लगी रहती थी, लोग उसकी रील बना रहे थे, लेकिन कोई उसकी मदद नहीं कर रहा था।
सनोज मिश्रा ने कहा था कि मोनालिसा का परिवार टेंट में रहता है और उनके पास घर तक नहीं है। ऐसे में वह उसकी मदद करना चाहते थे, न कि उसका फायदा उठाना। लेकिन अब उनकी गिरफ्तारी के बाद सोशल मीडिया पर एक बार फिर चर्चा तेज हो गई है कि क्या डायरेक्टर का असली मकसद कुछ और ही था।
पुलिस की कार्रवाई जारी
फिलहाल, पुलिस ने सनोज मिश्रा को हिरासत में ले लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है। रेप और ब्लैकमेलिंग के आरोपों को लेकर अब अदालत में सुनवाई होगी। इस घटना ने फिल्म इंडस्ट्री में एक बार फिर से कास्टिंग काउच और शोषण की गंभीरता को उजागर किया है।