Homage to Sardar: राष्ट्रपति ने पुष्पांजलि अर्पित की, प्रधानमंत्री ने देश की तरफ से दी श्रद्धाजंलि

Authored By: News Corridors Desk | 31 Oct 2025, 06:08 PM
news-banner

दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने राष्ट्रपति भवन में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित किए जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार को याद करते हुए देश की ओर से श्रद्धाजंलि अर्पित की।


इससे पहले, राष्ट्रपति ने नई दिल्ली स्थित सरदार पटेल चौक पर सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा के समक्ष अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। सरदार वल्लभभाई पटेल की विरासत का सम्मान करते हुए, प्रधानमंत्री ने कहा कि सरदार पटेल भारत के एकीकरण के लिए प्रेरक शक्ति थे और उन्होंने देश की स्वतंत्रता के बाद के प्रारंभिक वर्षों के दौरान इसके भाग्य को आकार देने में एक निर्णायक भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अखंडता, सुशासन और जनसेवा के प्रति सरदार पटेल की अटूट प्रतिबद्धता आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी।


प्रधानमंत्री ने सरदार पटेल के एकजुट, मजबूत और आत्मनिर्भर भारत के दृष्टिकोण को बनाए रखने के राष्ट्र के सामूहिक संकल्प की पुष्टि की। सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में, प्रधानमंत्री ने कहा- "भारत सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करता है। वे भारत के एकीकरण के पीछे प्रेरक शक्ति थे और इस प्रकार हमारे राष्ट्र के प्रारंभिक वर्षों में इसके भाग्य को आकार दिया। राष्ट्रीय अखंडता, सुशासन और जनसेवा के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी। हम एकजुट, सशक्त और आत्मनिर्भर भारत के उनके दृष्टिकोण को बनाए रखने के अपने सामूहिक संकल्प की भी पुष्टि करते हैं।"