Dry Days : शराबियों के लिए बुरी खबर!दिल्ली में पांच दिन बंद रहेंगी शराब की दुकानें, रेखा सरकार ने किया तारीखों का ऐलान

Authored By: News Corridors Desk | 31 Mar 2025, 07:31 PM
news-banner

आज दिल्ली में ईद के मौके पर दिल्‍ली में सरकारी छुट्टी है। ऐसे में ठेके भी बंद हैं। इसके अलावा दिल्ली सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही के लिए पांच ड्राई डे घोषित किए हैं। सरकार ने यह फैसला धार्मिक अवसरों की गरिमा बनाए रखने के उद्देश्य से लिया है। दिल्‍ली की सीएम रेखा गुप्‍ता के एक्‍साइज विभाग ने अप्रैल में ड्राई डे की तारीखों की लिस्‍ट जारी की है। जिसमें बताया गया है कि पांच दिनों तक शहर में ठेके बंद रहेंगे। सबसे पहले राम नवमी पर छह अप्रैल को ड्राई डे की घोषणा की गई है। इसके बाद 10 अप्रैल को महावीर जयंति के उपलक्ष में दिल्‍ली में ड्राई डे रहेगा। अंत में 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे पर भी दिल्‍ली में ठेके बंद रहेंगे। इसके साथ ही मई में भी 12 मई बुद्ध पूर्णिमा को ड्राई डे रखा गया है। इन दिनों शराब की दुकानें, होटल, रेस्तरां और क्लबों में शराब की बिक्री पर पूरी तरह रोक होगी।  

क्‍या होता है ड्राई डे?

h1LVW01.jpeg

ड्राई-डे पर शराब बेचना, खरीदना या परोसना बैन होता है। देशभर में कई त्योहार होते हैं, कई राष्ट्रीय त्योहार भी होते हैं, ऐसे में राज्‍य सरकारों की तरफ से उस खास दिनों पर रेस्तरां, पब, बार और शराब की दुकानों पर शराब बेचना, खरीदना या परोसना पूरी तरह से प्रतिबंधित लगा दी जाती है। सरकार का मानना है कि इन विशेष अवसरों पर शराब की बिक्री पर रोक लगाने से धार्मिक और सांस्कृतिक मूल्यों को संरक्षित किया जा सकेगा। अगर कोई इस आदेश का पालन नहीं करता तो उसपर एक्‍शन लिया जाता है। नियम के तहत उसका लाइसेंस तक कैंसल किया जा सकता है। 

दुकानों के बाहर आदेश प्रदर्शित करने के निर्देश

Y3B0K0K.jpeg

आबकारी आयुक्त सनी सिंह ने कहा कि दिल्ली आबकारी नियम, 2010 के नियम 52 के प्रावधानों के अनुसार शराब लाइसेंसधारियों के लिए ड्राई डे घोषित किए गए हैं। लाइसेंसधारियों को यह भी निर्देश दिया गया है कि वे अपने लाइसेंस प्राप्त परिसर में आदेश को प्रमुख स्थान पर प्रदर्शित करें।