बिजली मंत्री की सभा में ही गुल हो गई बिजली, मोबाइल की रोशनी में दिया भाषण

Authored By: News Corridors Desk | 28 Mar 2025, 03:35 PM
news-banner

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के 8 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में मऊ जिले में तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में नगर विकास व ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा भी शामिल हुए। हालांकि, इस दौरान एक अप्रत्याशित घटना घटी जब जनसभा के दौरान अचानक बिजली कट गई, जिससे अंधेरा छा गया। इस घटना ने बिजली विभाग में हड़कंप मचा दिया।

कार्यक्रम के दौरान बिजली कटने की घटना

मऊ जिले के हनुमान घाट कॉलोनी स्थित हरिकेशपूरा टीसीआई मोड़ पर आयोजित जनसभा के दौरान ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा जनता को संबोधित कर रहे थे। इसी बीच अचानक बिजली कट गई, जिससे सभा स्थल पर अंधेरा हो गया। ऐसे में मंत्री ने मोबाइल की रोशनी में ही संक्षेप में अपना संबोधन पूरा किया और कार्यक्रम को समाप्त करना पड़ा।

इस घटना के तुरंत बाद बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने सख्त कदम उठाते हुए संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की। सर्किल के एसडीओ प्रकाश सिंह और जूनियर इंजीनियर (जेई) ओपी कुशवाहा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। इसके अलावा, अधिशासी अभियंता भुवन राज सिंह और अधीक्षण अभियंता संजीव वैश्य को आरोप पत्र देकर इस लापरवाही पर स्पष्टीकरण मांगा गया है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

इस घटना का वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गईं, जिसमें मंत्री मोबाइल की रोशनी में जनता को संबोधित करते हुए नजर आए। इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर भी तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।

मऊ जनपद के जीवन नाम छात्रावास के मैदान में प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा और सुशासन की नीति के 8 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में यह तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कार्यक्रम का आज अंतिम दिन है, जिसमें राज्य सरकार की उपलब्धियों को जनता के सामने प्रस्तुत किया जा रहा है।

मऊ में आयोजित इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम के दौरान बिजली कटने की घटना ने प्रदेश प्रशासन को झकझोर कर रख दिया है। सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने के इस प्रयास में तकनीकी खामी के चलते ऊर्जा मंत्री को असुविधा का सामना करना पड़ा। इस घटना के बाद प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई कर दोषी अधिकारियों को निलंबित कर दिया, जिससे अन्य अधिकारियों को भी सतर्क रहने का संदेश मिला है।