'यूपी में सभी सुरक्षित, सिर्फ दंगाई असुरक्षित'-संभल को विकास योजनाओं की बड़ी सौगात दे बोले योगी

Authored By: News Corridors Desk | 07 Aug 2025, 02:48 PM
news-banner

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि, हमारी सरकार में सभी लोग सुरक्षित हैं, सिर्फ दंगाई असुरक्षित हैं । उन्होंने समाजवादी पार्टी की ओर इशारा करते हुए कहा कि पहले की सरकारों में अराजकता का माहौल था। न व्यापारी सुरक्षित था और न बेटियां सुरक्षित थी । परन्तु अब स्थिति बदल चुकी है । अब पब्लिक सेफ महसूस करती है और दंगाई दुर्गति को प्राप्त हो रहे हैं ।

योगी आदित्यनाथ ने संभल में एक कार्यक्रम के दौरान ये बातें कही । बता दें कि पिछले साल 24 नवंबर को कोर्ट के आदेश पर संभल के जामा मस्जिद में सर्वे हो रहा था । इसके विरोध में वहां हिंसा भड़क उठी थी जिससे योगी सरकार काफी सख्ती से निपटी थी । इस घटना को लेकर काफी राजनीति भी हुई थी । 

सीएम योगी ने कहा कि संभल ने दंगाईयों से लड़ने के लिए नई ताकत दी है । जिन लोगों ने संभल के साथ पाप किया है, उनको इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी । उन्होंने कहा कि विरासत को खत्म करके कोई समाज आगे नहीं बढ़ सकता । संभल की सच्चाई को बताने के लिए हम यहां आए हैं । गौरतलब है कि पिछले साल 24 नवंबर को हुई हिंसा के बाद योगी ादित्यनाथ का यह पहला दौरा था ।  

500 करोड़ रुपये से अधिक की विकास योजनाओं की सौगात

गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संभल पहुंचे और क्षेत्र के लिए 500 करोड़ रुपये से अधिक की विकास योजनाओं की सौगात दी। इस दौरान उन्होंने नए जिला मुख्यालय और पुलिस लाइन की आधारशिला रखी, साथ ही कई अन्य महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं।

मुख्यमंत्री ने बताया कि संभल को 14 साल के इंतजार के बाद अपना जिला मुख्यालय मिलने जा रहा है। साथ ही जिले में पुलिस लाइन की स्थापना की जा रही है पुलिस लाइन के लिए 200 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। सीएम ने संभल में बेहतर सड़क नेटवर्क का भी ऐलान किया। उन्होंने कहा कि जिले को जल्द ही चार लेन सड़क की सुविधा दी जाएगी, जिससे आवागमन और तीर्थ यात्रा दोनों आसान होंगे।

तीर्थ स्थलों का होगा जीर्णोद्धार

संभल को धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण बताते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह भूमि भगवान कल्कि से जुड़ी है। उन्होंने कहा कि, विष्णु पुराण और श्रीमद्भागवत में उल्लेख है कि भगवान कल्कि का अवतार इसी भूमि पर होगा। यहां 68 तीर्थ और 29 पवित्र कूप हैं, जिनका संरक्षण जरूरी है। हमारी सरकार इनका जीर्णोद्धार कर रही है ।

योगी आदित्यनाथ ने बताया कि पूर्व में अहिल्याबाई होलकर ने इन तीर्थ स्थलों का उद्धार किया था, लेकिन बाद में इन्हें उपेक्षित कर दिया गया। अब सरकार इन स्थलों को फिर से श्रद्धा और पर्यटन के केंद्र के रूप में विकसित करेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि, कुछ लोग संभल की सच्चाई को छिपाना चाहते थे । कुछ को यह विवादित स्थल लगता था । लेकिन अब यहां विकास के कार्य तेज़ी से होंगे । जिन्होंने विरासत से छेड़छाड़ की, उन्हें सबक सिखाया जाएगा ।

बहनों को रक्षाबंधन पर तोहफा

सीएम योगी ने इस मौके पर रक्षाबंधन को लेकर भी बड़ी घोषणा की । उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन के के अवसर पर प्रदेश की सभी बहनों के लिए विशेष सुविधा दी जा रही है । प्रदेश की सभी बहनें तीन दिनों तक रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगी। वे एक सहयात्री को भी साथ ले जा सकेंगी, जिसका किराया नहीं लिया जाएगा। 

समाजवादी पार्टी पर तीखा हमला

संभल में जनसभा के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर भी जोरदार हमला बोला । उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों के कार्यकाल में गरीबों और जरूरतमंदों की उपेक्षा की गई । उन्होंने आरोप लगाया कि उस दौर में न तो बेटियों की शादी के लिए कोई सहायता मिलती थी और न ही कानून-व्यवस्था पर ध्यान दिया जाता था।

सीएम योगी ने कहाकि, पिछली सरकारें अराजकता फैलाने में लगी थीं। लेकिन आज डबल इंजन की सरकार हर वर्ग को योजनाओं का लाभ दे रही है । बेटियों की शिक्षा से लेकर विवाह तक, हर ज़िम्मेदारी को गंभीरता से निभाया जा रहा है। उन्होंने यह भी दावा किया कि उनकी सरकार में पुलिस भर्तियां पारदर्शी और व्यवस्थित तरीके से कराई गई हैं, जो पहले नहीं होता था ।