विराट कोहली के पब पर बेंगलुरु में FIR, जानें क्या है पूरा मामला

Authored By: News Corridors Desk | 02 Jun 2025, 12:37 PM
news-banner

भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं, लेकिन इस बार वजह क्रिकेट नहीं, बल्कि उनके स्वामित्व वाला One8 Commune पब और रेस्तरां है। बेंगलुरु पुलिस ने नो स्मोकिंग जोन न होने और संबंधित कानूनों के उल्लंघन पर इस प्रतिष्ठान के खिलाफ कार्रवाई की है।

नो स्मोकिंग जोन की अनुपस्थिति पर केस दर्ज


कब्बन पार्क पुलिस स्टेशन की टीम ने विशेष निरीक्षण अभियान के तहत शहर के पांच बार और रेस्तरां पर कार्रवाई की, जिनमें विराट कोहली का One8 Commune भी शामिल है। COTPA (Cigarettes and Other Tobacco Products Act) के प्रावधानों के उल्लंघन को लेकर केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया, क्योंकि पब में नो स्मोकिंग जोन उपलब्ध नहीं था।

पहले भी नियम तोड़ने पर हो चुकी है कार्रवाई


यह पहला मौका नहीं है जब One8 Commune पब कानूनी दायरे में आया हो। जुलाई 2024 में इस पब के मैनेजर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। आरोप था कि पब रात 1:20 बजे तक खुला हुआ था, जबकि तय बंद होने का समय पहले का है। कस्तूरबा रोड पर स्थित इस पब में पुलिस ने गश्त के दौरान पाया था कि देर रात तक ग्राहकों को सेवा दी जा रही थी।

अब तक इस पूरे मामले पर न विराट कोहली और न ही One8 Commune की ओर से कोई आधिकारिक बयान या प्रतिक्रिया सामने आई है। यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में इस विवाद पर क्या रुख अपनाया जाता है।

देशभर में कई शहरों में हैं One8 Commune की ब्रांचें


विराट कोहली का One8 Commune केवल बेंगलुरु तक सीमित नहीं है। इसकी ब्रांचें दिल्ली, मुंबई, पुणे, कोलकाता, गुरुग्राम जैसे शहरों में भी हैं। बेंगलुरु में यह पब दिसंबर 2023 में लॉन्च हुआ था और तब से ही यह युवाओं में खासा लोकप्रिय है।