शुक्रवार की शाम नई दिल्ली में 7 लोक कल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री आवास पर एक बेहद अहम बैठक हुई । इसमें प्रधानमंत्री के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल शामिल हुए ।
हालांकि इस बात की कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है कि बैठक क्यों बुलाई गई थी और किन-किन मुद्दों पर इसमें चर्चा हुई । परन्तु ऑपरेशन सिंदूर के बाद के हालातों और आगे की रणनीति पर मीटिंग में विस्तार से चर्चा होने की संभावना जताई जा रही है ।
दरअसल ऑपरेशन सिंदूर को भारत ने जिस तरह से अंजाम दिया और पाकिस्तान में भारतीय सेना ने जैसी तबाही मचाई, उसको लेकर दुनिया भर में हलचल है । भारत की इस कार्रवाई से न सिर्फ दुनिया में पाकिस्तान की पोल खुल गई है बल्कि दुनिया के कई देशों तक इसकी आंच पहुंचती दिख रही है ।
जियो पॉलिटिक्स में बड़े बदलाव के संकेत
भारतीय सेना ने जिस तरह से पाकिस्तान के चीन से मंगाए गए एयर डिफेंस सिस्टम और मिसाइलों के साथ-साथ तुर्किए से मंगाए गए ड्रोन्स को तबाह किया उससे ये दोनों देश काफी परेशान बताए जा रहे हैं । दुनिया के कई बड़े एक्सपर्ट्स का मानना है कि हथियारों और डिफेंस इक्विपमेंट्स के मार्केट में इन्हे काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है क्योंकि अब इनकी विश्वसनीयता पर दुनिया भर में सवाल उठ रहे हैं ।
पाकिस्तान पर भारत की कार्रवाई से जियो पॉलिटिक्स में कई नए समीकरण बनते दिख रहे हैं । इसे देखते हुए भारत न सिर्फ अपनी रक्षा पंक्ति को और एडवांस बनाने में जुटा है बल्कि कूटनीतिक स्तर पर भी काफी सक्रिय है । माना जा रहा है कि इन तमाम मसलों पर प्रधानमंत्री द्वारा बुलाई गई बैठक में चर्चा हुई होगी ।
आतंकी हमले के बाद भारत ने लॉन्च किया था ‘ऑपरेशन सिंदूर’
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने जिस बर्बरता के साथ धर्म पूछकर 26 निर्दोष और निहत्थे पर्यटकों की हत्या कर दी थी । उसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐलान किया था आतंक फैलाने वाले लोगों और आतंक की उनकी फैक्ट्री को तबाह कर देंगे ।
इसके बाद 7 मई को भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ लॉन्च किया और पाकिस्तान में घुसकर आतंक के नौ अड्डों को तबाह कर दिया । भारतीय सेना के इस हमले में कम से कम 100 आतंकी मारे गए जिनमें भारत के कई मोस्ट वांटेड आतंकी बी शामिल थे ।
इसके जवाब में पाकिस्तान ने सरहदी इलाकों में हमला किया जिसे भारतीय सेना ने न सिर्फ नाकाम कर दिया बल्कि पाकिस्तान में घुसकर उसके एयर डिफेंस सिस्टम और 11 एयर बेस को तबाह कर दिया । आखिर में पाकिस्तान को घुटनों के बल आना पड़ा ।
पाकिस्तान के अनुरोध पर भारत ने अपने हमले तो रोक दिए परन्तु साथ में यह भी कहा कि यदि पाकिस्तान की ओर से फिर से कोई नापाक हरकत की गई तो उसका और तगड़ा जवाब दिया जाएगा ।