नोएडा में तेज रफ्तार लेम्बोर्गिनी का कहर, फुटपाथ पर बैठे मजदूरों को कुचला

Authored By: News Corridors Desk | 31 Mar 2025, 11:47 AM
news-banner
उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जहां तेज रफ्तार लेम्बोर्गिनी कार ने फुटपाथ पर बैठे दो मजदूरों को रौंद दिया। इस घटना में कई मजदूर घायल हो गए। हादसे का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक अनियंत्रित लेम्बोर्गिनी ने दो मजदूरों को टक्कर मार दी।

पुलिस ने ड्राइवर को किया गिरफ्तार

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायल मजदूरों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे में उनके पैर की हड्डी टूट गई और उन्हें गंभीर चोटें आई हैं। दोनों घायल मजदूर छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं। हालांकि, उनकी हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है।

यह हादसा नोएडा के सेक्टर-94 के पास थाना 126 क्षेत्र में हुआ। पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है और कार को भी जब्त कर लिया है। हादसे में घायल मजदूरों ने बताया कि कार बहुत तेज गति से चल रही थी और अचानक अनियंत्रित होकर उनके ऊपर चढ़ गई।

हंसता दिखा आरोपी ड्राइवर

पुलिस के मुताबिक, घटना स्थल पर एक मल्टी-स्टोरी बिल्डिंग का निर्माण कार्य चल रहा था। रविवार दोपहर कुछ मजदूर डिवाइडर के पास खड़े थे, तभी एक तेज रफ्तार लेम्बोर्गिनी अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई और मजदूरों को कुचल दिया। घटना के बाद वायरल हुए एक अन्य वीडियो में आरोपी कार चालक हंसते हुए नजर आ रहा है। जब मौके पर मौजूद लोग उसे कार से उतरने के लिए कहते हैं, तो वह मजाकिया अंदाज में पूछता है कि "कोई मर गया क्या?" इसके बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

नोएडा पुलिस के अनुसार, यह लेम्बोर्गिनी कार मृदुल नाम के व्यक्ति के नाम पर पंजीकृत है। घटना के समय दीपक नाम का युवक इसे चला रहा था, जो अजमेर का रहने वाला है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और कार को कब्जे में ले लिया है। सेक्टर-126 थाना पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।