ऑपरेशन सिंदूर का किया सपोर्ट तो हिना खान को मिली धमकी, अब दिया करारा जवाब

Authored By: News Corridors Desk | 10 May 2025, 01:26 PM
news-banner
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर टीवी और बॉलीवुड सेलेब्रिटी हिना खान ने भारतीय सेना का समर्थन करते हुए इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा की थी। उन्होंने शांति बनाए रखने की अपील की और भारतीय जवानों का आभार व्यक्त किया। लेकिन इस पोस्ट के बाद हिना को सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी फैंस की ओर से गालियां, धमकियां और अनफॉलो की चेतावनियां मिलने लगीं।

हिना खान को मिल रही हैं धमकियां 

हिना खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर खुलासा किया कि उन्हें अश्लील और अपमानजनक मैसेज मिल रहे हैं। उन्होंने लिखा:

"ऑपरेशन सिंदूर से पहले और बाद में अपने देश का समर्थन करने पर मुझे गालियां दी गईं, कोसा गया और धमकी भरे मैसेज मिले। कुछ लोगों ने मेरी बीमारी, मेरे धर्म और मेरे परिवार को लेकर अपमानजनक बातें कीं।"

"अगर मैं भारतीय नहीं हूं, तो मैं कुछ भी नहीं हूं" – हिना खान

हिना खान ने दो टूक शब्दों में कहा कि उन्हें किसी के "अनफॉलो" करने से कोई फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने पाकिस्तानी ट्रोल्स को संबोधित करते हुए लिखा:

"मैंने हमेशा सरहद पार के लोगों से भी प्यार ही किया है। लेकिन इस समय मुझे गाली देने वालों से सिर्फ इतना कहना है — अगर मैं भारतीय नहीं हूं, तो मैं कुछ भी नहीं हूं। मैं हमेशा सबसे पहले भारतीय रहूंगी।"

"मैं आपसे अपने देश के समर्थन की उम्मीद नहीं करती"

हिना ने अपने ट्रोल्स के प्रति भी संयम दिखाते हुए लिखा:

"मैं आपसे अपने देश का समर्थन करने की उम्मीद नहीं करती। लेकिन कम से कम इंसानियत दिखाएं। जितना सम्मान और व्यवहार मैंने आपके लिए दिखाया, वैसा आप भी कर सकते थे। पर यहीं हम में फर्क है।"

"मैं हमेशा देश के साथ खड़ी रहूंगी"

हिना खान ने अपने देश के लिए समर्थन दोहराते हुए कहा:

"आप जो कहते हैं, वह आपकी सोच को दर्शाता है। कठिन समय में इंसान का चरित्र सामने आता है। आप जो भी हों, उससे मुझे फर्क नहीं पड़ता, लेकिन मैं अपने देश के साथ खड़ी रहूंगी — हर हाल में।"