'मैं पाकिस्तान का दुल्हा भाई', औवेसी ने ली पाकिस्तान की चुटकी

Authored By: News Corridors Desk | 18 May 2025, 12:14 PM
news-banner
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को केंद्र सरकार की ओर से एक महत्वपूर्ण भूमिका सौंपी गई है। उन्हें ऑपरेशन सिंदूर के बाद बनाई गई सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल समिति में शामिल किया गया है, जो भारत के आतंकवाद विरोधी रुख को वैश्विक मंचों पर प्रस्तुत करेगी।

ऑपरेशन सिंदूर के बाद सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का गठन

पहलगाम आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया था, जिसके अंतर्गत आतंकवाद के खिलाफ भारत की नीति को और अधिक सख्त किया गया। इसी क्रम में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं को लेकर एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल गठित किया गया है।
इस समिति का उद्देश्य विदेशों में जाकर भारत की "जीरो टॉलरेंस" नीति को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत करना है।

ओवैसी विदेशों में रखेंगे भारत का पक्ष

अब AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी भी इस प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा होंगे। वे विदेशों में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए आतंकवाद के खिलाफ भारत की नीतियों को दुनिया के सामने रखेंगे।

यह पहली बार है जब किसी विरोधी नेता को इस तरह की राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी वैश्विक भूमिका सौंपी गई है। 

 "हम पाकिस्तान के दूल्हा भाई बन गए हैं"

ओवैसी ने इस नई भूमिका को लेकर सोशल मीडिया पर एक विडियो संदेश जारी किया, जिसमें उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा "हम ही दूल्हा भाई हैं पाकिस्तान के. वहां कोई नहीं रह रहा, अब हम ही रह गए हैं. इतना बेबाक, इतना हैंडसम कोई नहीं दिख रहा है पाकिस्तान वालों को. खाली मैं ही दिख रहा हूं भारत को." उनकी यह टिप्पणी पाकिस्तान मीडिया में उनके लगातार जिक्र और बयानबाजी पर आधारित थी।

ओवैसी ने इस नई जिम्मेदारी को गंभीरता से लेते हुए कहा कि वे पूरी निष्ठा के साथ इसे निभाएंगे। उन्होंने कहा "ऑपरेशन सिंदूर के बाद ये जिम्मेदारी और भी अहम हो जाती है। जहां कहीं भी भारत सरकार हमें भेजेगी, वहां हम देश के हित में बोलेंगे। मुझे उम्मीद है कि भारत सरकार हमें जल्द ही इस विषय पर ब्रीफ करेगी।"

पहलगाम हमले के बाद से असदुद्दीन ओवैसी लगातार पाकिस्तान के खिलाफ मुखर रहे हैं। उन्होंने पाकिस्तान को आतंकवाद का गढ़ बताते हुए कई बार खुले मंच से आलोचना की है। उनकी यह स्पष्ट और सख्त नीति ही शायद उन्हें इस जिम्मेदारी के लिए उपयुक्त साबित कर रही है।