'नहीं चाहता इंडिया में प्रोडक्शन करें...', Apple CEO टिम कुक से बोले अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप

Authored By: News Corridors Desk | 15 May 2025, 04:43 PM
news-banner
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार उनका निशाना बना है दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनियों में से एक, Apple। ट्रंप ने Apple के सीईओ टिम कुक से साफ शब्दों में कहा है कि वे भारत में iPhone प्रोडक्शन के लिए फैक्ट्री न लगाएं। ट्रंप का कहना है, “हमें भारत में आपके प्रोडक्शन में कोई दिलचस्पी नहीं है, इंडिया खुद का ख्याल रख सकता है।”

भारत बन चुका है iPhone निर्माण का हब

Apple पहले ही भारत में टाटा और Foxconn जैसी कंपनियों के साथ मिलकर iPhone का उत्पादन कर रहा है। टिम कुक ने हाल ही में बताया था कि अमेरिका में बिकने वाले 50% iPhone अब भारत में तैयार किए जाते हैं। यह भारत के लिए एक बड़ी सफलता रही है, खासकर 'मेक इन इंडिया' अभियान के तहत। लेकिन अब ट्रंप की इस टिप्पणी को भारत की इस उपलब्धि के लिए एक संभावित चुनौती माना जा रहा है।

अमेरिका में मैन्युफैक्चरिंग को लेकर ट्रंप का जोर

रिपोर्ट्स के अनुसार, ट्रंप चाहते हैं कि Apple अपनी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स को भारत से अमेरिका में शिफ्ट करे। उन्होंने टिम कुक के साथ बातचीत के बाद दावा किया कि Apple अमेरिका में प्रोडक्शन बढ़ाएगा और इसके लिए 500 अरब डॉलर का निवेश किया जाएगा। यह निवेश न केवल टेक्नोलॉजी सेक्टर को मजबूत करेगा बल्कि अमेरिका में रोजगार के नए अवसर भी पैदा करेगा।

क्या 'मेक इन इंडिया' को लगेगा झटका?

भारत सरकार की ‘मेक इन इंडिया’ पहल के तहत Apple जैसी ग्लोबल कंपनियों का भारत में उत्पादन शुरू करना एक बड़ी उपलब्धि रही है। लेकिन ट्रंप का यह रुख भारत के लिए एक आर्थिक और रणनीतिक चुनौती बन सकता है। अगर Apple अमेरिका में अपना फोकस बढ़ाता है तो भारत में निवेश और रोजगार के अवसरों पर प्रभाव पड़ सकता है।

वहीं ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप ने यह भी खुलासा किया है कि भारत ने अमेरिका को "जीरो टैरिफ डील" ऑफर की है। इसके तहत भारत अमेरिका से किसी भी प्रकार के ट्रेड पर शुल्क नहीं लेगा। यह डील दोनों देशों के बीच व्यापारिक संबंधों को और मजबूत कर सकती है।