अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री किरेन रिजिजु की दो दिवसीय यात्रा के दौरान सऊदी अरब ने साल 2026 के लिए भारत का हज कोटा 1,75,025 होने की पुष्टि की ।
रिजिजू और सऊदी अरब के हज एवं उमराह मंत्री डॉ. तौफीक बिन फवजान अल रबिया के साथ द्विपक्षीय बैठक में हज-2026 के लिए भारत और सऊदी अरब के बीच द्विपक्षीय हज समझौते पर हस्ताक्षर किए।
इस दौरान दोनों मंत्रियों ने हज तैयारियों की समीक्षा के साथ ही समन्वय और रसद सहायता बढ़ाने के उपायों पर चर्चा की। बैठक में भारतीय तीर्थयात्रियों के लिए प्रक्रिया को और अधिक सुव्यवस्थित करने के लिए साझा प्रतिबद्धता की पुष्टि की।
रिजिजू पिछले शुक्रवार से रविवार तक सऊदी अरब के आधिकारिक दौरे पर थे। उनके साथ एक उच्च-स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी था जिसमें असीम आर. महाजन, अतिरिक्त सचिव (खाड़ी) और राम सिंह, संयुक्त सचिव (हज), अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय शामिल थे।