अहमदाबाद। ज्यादा डिमांड वाले शहरों की ज़रूरत को ध्यान में रखते हुए रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने कहा है कि देशभर में 20 ऐसे शहरों में यात्री क्षमता दोगुना करने का काम किया जा रहा है और काम में सबसे बडा फ़ैक्टर कोचिंग टर्मिनल रहेगा।
रेल विकास कार्यों का निरीक्षण करने पहुंचे रेल मंत्री ने कहा कि देशभर में करीब 20 ऐसे शहर हैं, जहाँ पहुँचने की और गाड़ियों की बहुत ज़्यादा डिमांड रहती है। उन्होंने कहा कि ऐसे 20 शहरों की क्षमता को दोगुना करने का काम हाथ में लिया गया है और इस काम में सबसे बड़ा फ़ैक्टर रहेगा मेगा कोचिंग टर्मिनल।
वैष्णव ने कहा कि अहमदाबाद के वटवा में मेगा टर्मिनल बनेगा, जहाँ अभी 45 ट्रेनें अहमदाबाद से चलती हैं, वहीं आने वाले समय में 150 ट्रेनें यहां से शुरू हो सकेंगी।
रेलमंत्री ने कहा कि देशभर में 1300 स्टेशनों का पुनर्निर्माण और नवनिर्माण किया जा रहा है क्योंकि बहुत सारे स्टेशन हैं, जो 100 या 150 साल पुराने हैं । उन्होंने कहा कि आगामी समय में सुविधाओं को पैसेंजर की ज़रूरतें के हिसाब से नया बनाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि हाई स्पीड ट्रेन और बुलेट ट्रेन का स्टेशन करीब करीब बनकर तैयार हुआ है। बुलेट ट्रेन का स्टेशन और अहमदाबाद स्टेशन दोनों पूरे के पूरे इंटीग्रेट होंगे।