कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लाखों आस्थावानों ने पवित्र गंगा नदी में डुबकी लगाई और दान कर पुण्य प्राप्त करने का उद्यम किया।
वाराणसी में सुबह से ही गंगा स्नान करने के लिए घाटों पर लोगों की भीड़ जमा होने लगी। इस बार गंगा नदी में पानी ज्यादा होने की वजह से घाटों की ज़्यादातर सीढियां डूबी हुईं थी लिहाजा श्रद्धालुओं के लिए घाटों पर ज्यादा जगह नहीं थी। लोग एक दूसरे से टकराते हुए गंगा की तरफ़ बढ़ रहे थे और गंगा स्नान कर बाहर आ रहे थे। वीडियो में आप दशाश्वमेध घाट पर जुटी भीड़ देख सकते हैं।