प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर महीने के आखिरी रविवार को मन की बात (Mann ki Baat) के जरिए देशवासियों को संबोधित करते हैं। उन्होनें 30 मार्च को मन की बात कार्यक्रम का 120वां एपिसोड पेश किया। इस कार्यक्रम के 120वें एपिसोड में पूरे देश को ईद से लेकर चैत्र नवरात्र, गुड़ी पाड़वा सहित भारतीय नववर्ष की शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही पीएम मोदी ने आज के एपिसोड में कई मुद्दों को लेकर बात की। उन्होंने सबसे पहले बच्चों का जिक्र करते हुए गर्मियों की छुट्टियों का जिक्र किया। बातचीत के दौरान पीएम ने इस मौके पर अपने स्कूल के दिनों को भी याद किया।
पीएम मोदी की बच्चों से अपील
प्रधानमंत्री ने कहा कि 'गर्मियों की छुट्टियों में बच्चों के पास काफी समय होता है। इस समय में बच्चों को नई चीजें सीखनी चाहिए और इस समय का इस्तेमाल अपने स्किल्स को बेहतर बनाने के लिए करना चाहिए। पीएम ने आगे कहा, बच्चों के पास इन दिनों करने के लिए बहुत कुछ होता है, हुनर को तराशने का मौका, कई क्षेत्रों के कोर्स कर सकते हैं।
समर वेकेशन कलैंडर किया लॉन्च
पीएम मोदी ने इस मौके पर MY BHARAT का खास कलैंडर भी लॉन्च किया। इसे गर्मियों की छुट्टी के लिए तैयार किया गया है। पीएम ने कहा, इस कलैंडर के जरिए स्टडी टूल की मदद से आप यह जान सकते हैं कि हमारो औषधि केंद्र कैसे काम करते हैं।
लोगों से की जल संरक्षण की अपील
गर्मियां आ गई है और गर्मियों में पानी का रोल काफी ज्यादा बढ़ जाता है। इसीलिए पीएम ने जल संरक्षण को लेकर भी बात की। लोगों से जल संरक्षण की अपील करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बारिश की बूंदों को संरक्षित करके हम बहुत सारा पानी बर्बाद होने से बचा सकते हैं। उन्होंने कैच द रेन अभियान का शानदार उदाहरण देते हुए प्रधानमंत्री ने कर्नाटक के गडग जिले का जिक्र किया, जहां सूख गईं झीलों को गांव के लोगों ने पुनर्जीवित किया। इसके साथ ही पीएम ने लोगों से यह भी अपील की कि वो तेज गर्मी में अपने आस-पास मौजूद पक्षियों का भी ख्याल रखे और उन्हें पानी पिलाए।