मिथुन चक्रवर्ती की मुश्किलें बढ़ीं: बीएमसी ने इस मामले में भेजा नोटिस

Authored By: News Corridors Desk | 18 May 2025, 01:49 PM
news-banner
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को मुंबई नगर निगम (बीएमसी) की ओर से उनके मलाड स्थित परिसर में कथित अनधिकृत निर्माण को लेकर कारण बताओ नोटिस भेजा गया है। यह मामला बीएमसी की ओर से चलाए जा रहे अवैध निर्माण विरोधी अभियान के तहत सामने आया है।

नोटिस में क्या कहा गया?

मलाड के एरंगल क्षेत्र में स्थित मिथुन चक्रवर्ती के परिसर में बीएमसी ने ग्राउंड और मेजेनाइन फ्लोर पर निर्माण कार्य को अवैध करार दिया है।
मेजेनाइन फ्लोर एक आंशिक फ्लोर होता है जो दो मंजिलों के बीच बनाया जाता है और आमतौर पर अतिरिक्त उपयोग के लिए प्रयोग किया जाता है।

बीएमसी की ओर से 10 मई 2025 को जारी किए गए नोटिस के अनुसार: दो भूतल इकाइयों के साथ एक मेजेनाइन फ्लोर शामिल है। परिसर में तीन अस्थायी 10x10 इकाइयां बनाई गई हैं, जिनमें ईंट की दीवारें, लकड़ी के तख्ते, कांच के विभाजन और एसी शीट की छतें लगाई गई हैं। इन सभी निर्माणों को बिना आवश्यक अनुमति के किया गया बताया गया है। नोटिस में यह भी उल्लेख किया गया है कि यदि निर्माण को हटाया नहीं गया, तो मुंबई नगर निगम अधिनियम की धारा 475 ए के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

मिथुन चक्रवर्ती: “मेरे परिसर में कुछ भी अवैध नहीं”

मिथुन चक्रवर्ती ने अपने जवाब में कहा“मुझे मलाड के एरंगल क्षेत्र में चल रहे बीएमसी अभियान के तहत नोटिस मिला है। मेरे पास कोई भी अवैध या अनधिकृत निर्माण नहीं है। सभी को नोटिस भेजा गया है, हम उनका जवाब दे रहे हैं।” अभिनेता के अनुसार, बीएमसी ने इस अभियान के तहत अन्य परिसरों को भी नोटिस भेजे हैं, इसलिए यह केवल उनके खिलाफ कोई विशेष कार्रवाई नहीं है।

बीएमसी ने अपने नोटिस में मिथुन चक्रवर्ती को एक सप्ताह का समय देते हुए यह स्पष्ट किया कि“उक्त भवन या कार्य को क्यों न हटाया जाए, उसमें परिवर्तन क्यों न किया जाए या उसे गिराया क्यों न जाए? परिसर का पूर्व उपयोग बहाल क्यों न किया जाए?”यदि संतोषजनक उत्तर नहीं मिला, तो नगर निकाय निर्माण को ध्वस्त कर सकती है और कानूनी कार्रवाई शुरू की जा सकती है।

बता दें मिथुन चक्रवर्ती बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता, डांसर, और राजनेता भी रहे हैं। उन्होंने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं और एक समय पर वे युवाओं के स्टाइल आइकन माने जाते थे। उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग आज भी बनी हुई है।