Foundation Day: मोदी ने मध्य प्रदेश,  छत्तीसगढ और हरियाणा को बधाई दी

Authored By: News Corridors Desk | 01 Nov 2025, 12:28 PM
news-banner

दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मध्य प्रदेश , छत्तीसगढ और हरियाणा को उनके स्थापना दिवस पर बधाई देते हुए इन राज्यों के नागरिकों की खुशहाली की कामना की है। प्रधानमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश, जो अपनी गौरवशाली इतिहास और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के लिए जाना जाता है, आज अपने नागरिकों की आकांक्षाओं को सर्वोपरि रखते हुए हर क्षेत्र में तेज़ी से प्रगति कर रहा है। उन्होंने विश्वास जताया कि मध्य प्रदेश के लोगों की प्रतिभा और मेहनत ‘विकसित भारत’ के संकल्प को साकार करने में अमूल्य भूमिका निभाएगी।


प्रधानमंत्री ने कहा, 'गौरवशाली इतिहास और सांस्कृतिक धरोहर को संजोने वाले मध्य प्रदेश के अपने सभी परिवारजनों को राज्य के स्थापना दिवस की ढेरों शुभकामनाएं। प्रधानमंत्री ने छत्तीसगढ़ के 25वें स्थापना दिवस के अवसर पर राज्य के लोगों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि प्रकृति और संस्कृति के प्रति समर्पित छत्तीसगढ़ आज प्रगति के नए मानदंड स्थापित कर रहा है। उन्होंने उल्लेख किया कि जो क्षेत्र कभी नक्सलवाद से प्रभावित थे, वे अब विकास की दौड़ में अग्रसर हैं। उन्होने विश्वास व्यक्त किया कि छत्तीसगढ़ के मेहनती और प्रतिभाशाली लोग अपनी लगन और उद्यमशीलता से ‘विकसित भारत’ के विज़न को साकार करने में अहम भूमिका निभाएंगे।


प्रधानमंत्री ने एक्स (X) पर लिखा- 'छत्तीसगढ़ के अपने सभी भाई-बहनों को राज्य के स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ की अनेकानेक शुभकामनाएँ।  मोदी ने हरियाणा दिवस के अवसर पर राज्य के सभी निवासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए एक्स पर लिखा, 'हरियाणा दिवस के अवसर पर राज्य के सभी निवासियों को बहुत-बहुत बधाई। यह ऐतिहासिक धरती हमारे किसान भाई-बहनों के अथक परिश्रम, जवानों के अतुलनीय पराक्रम और युवाओं के अद्भुत प्रदर्शन से देशभर के लिए एक मिसाल रही है। प्रगति के पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहे इस प्रदेश के विशेष अवसर पर मैं हर किसी की खुशहाली और उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं।