मुंबई। वेब सीरीज में काम देने के लिए ऑडिशन को बुलाकर 16 बच्चों सहित 17 लोगों को बंधक बनाने वाले शख्स को मारकर पुलिस सभी सकुशल छुड़ा लिया।
महाराष्ट्र की राजधानी में गुरुवार की शाम को अचानक उस समय सनसनी फैल गई जब यह सूचना आई एक शख्स ने बच्चों सहित 17 लोगों को आरए (RA) स्टूडियो में बंधक बना लिया है। इस सूचना के बाद सक्रिय हो गया और पुलिस मौके पर पहुंच गई। बताया जाता है कि अपहर्ता रोहित आर्या ने पुलिस से संपर्क कर अपनी डिमांड रखी। लेकिन कुछ लोगों का कहना है कि रा स्टूडियो में पिछले पांच-छह दिन से बच्चों को वेब सीरीज में काम देने के लिए ऑडिशन को बुलाया जा रहा था। बच्चे दोपहर लंच करने अपने घर जाते थे। गुरुवार को बच्चे जब अपने घर नहीं पहुंचे तो अभिभावकों को चिन्ता हुई और उन्होंने पुलिस से संपर्क किया।
बताया जाता है कि स्टूडियो के भीतर एक कमरे में बच्चों को बंद कर दिया गया था और आरोपी अपहरणकर्ता रोहित आर्या ने बच्चों को गन दिखाकर डराया।
बंधक संकट सुलझाने के प्रयास शुरू किए गए और मौके पर क्यूआरटी QRT को बुलाया गया। बच्चों को छुड़ाने को लिए ऑपरेशन शुरू किया गया जो करीब 35 मिनट चला। इसबीच स्टूडियो के बाहर खड़े अभिभावकों की धड़कने तेज हो गईं। अभिभावकों और मौके पर मौजूद लोगों की जान में जान तब आई जब उन्होंने पुलिस को आरोपी रोहित आर्या को एंबुलेंस में अस्पताल ले जाते देगा।
बताया जाता है कि QRT ने आरोपी अपहर्ता के पास गन होने के मद्देनजर कोई जोखिम नहीं उठाया और आरोपी पर गोली चला दी जो उसके सीने में लगी। फौरन घायल आरोपी को अस्पताल ले जाया गया जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
आरोपी के कब्जे में आने के बाद सभी बंधकों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया। किसी बच्चे को खरोंच तक नहीं आई लेकिन एक सीनियर सिटिजन महिला के हल्का-फुल्का घायल होने की सूचना है।
स्थानीय विधायक मुरजी पटेल के अनुसार उन्होंने छुड़ाए गए बच्चों के साथ वक्त बिताया। किसी बच्चे को कोई चोट नहीं है और उन्हें कोई ट्रामा नहीं है।
हालांकि पूरे घटनाक्रम में यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि अपहरण करने वाले की डिमांड क्या थी और उसने बच्चों को बंधक क्यों बनाया। इसबीच आरोपी का एक वीडियो सोशल मीडिया में सामने आया जिसमें वह शिक्षा विभाग में अपने काम का पैसा बकाया होने का दावा कर रहा है।