भोजपुरी लोक गायिका नेहा सिंह राठौड़ एक बार फिर सुर्खियों में हैं। उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक नया वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने अपने ऊपर दर्ज एफआईआर और लगातार हो रही ट्रोलिंग का जवाब दिया है। साथ ही, उन्होंने सरकार और महिला आयोग पर भी तीखे सवाल उठाए हैं।
"गालियां और एफआईआर मेरा हौसला नहीं तोड़ सकतीं"
नेहा ने अपने वीडियो में कहा, 'तुम्हारी गालियां और एफआईआर मेरा हौसला नहीं तोड़ सकते। मुझे गालियां देने वाले वही लोग हैं जिन्होंने सावित्रीबाई फुले के ऊपर कीचड़ फेंका था, सुकरात को जहर पिलाया था, ब्रूनो को जिंदा जलाया था, मीराबाई राठौर को जहर दिया था और सीताजी को अग्निपरीक्षा के लिए मजबूर किया था।'
सोशल मीडिया पर हो रही ट्रोलिंग
नेहा सिंह राठौड़ के इस वीडियो पर कई यूजर्स ने तीखी प्रतिक्रियाएं दी हैं। एक यूजर ने उनकी तुलना हाल ही में जासूसी के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा से कर दी।
उस यूजर ने लिखा: तुम्हें देखा है मंथरा की तरह झूठ बोलकर रोना-गाना करते हुए, ताड़का की तरह अपने देश को ध्वस्त करने की कोशिश करते हुए। खुद को इतिहास का अजूबा मान लेने से तुम अजूबा नहीं बन जातीं। तुम गद्दार हो और गद्दार ही रहोगी।"
एक और यूजर ने नेहा की तुलना महापुरुषों से करने पर नाराजगी जताई और लिखा: सावित्रीबाई फुले और सुकरात ने किसी पार्टी की चाटुकारिता नहीं की। उन्होंने समाज के लिए काम किया। आप सिर्फ राजनीतिक बयानबाजी करती हैं।"
एक अन्य यूजर ने लिखा- आपने समाज के लिए क्या योगदान दिया है? कोई उल्लेखनीय कार्य है तो बताइए। अब तक तो आपने सिर्फ नेतागिरी की है।"
नेहा सिंह राठौड़ ने अपने वीडियो में महिला आयोग की चुप्पी पर भी सवाल उठाए और पूछा कि जब उन्हें लगातार गालियां दी जा रही हैं, तो आयोग कोई एक्शन क्यों नहीं ले रहा? उनकी इस टिप्पणी को लेकर कई राजनीतिक और सामाजिक संगठनों में हलचल देखने को मिल रही है।