New Haj House: नवी मुंबई में जल्द हजयात्रियों को मिलेगी सुविधा

Authored By: News Corridors Desk | 02 Nov 2025, 12:29 PM
news-banner

नवी मुंबई । अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय की हज इंफ्रास्ट्रक्चर के आधुनिकीकरण और हज यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में किए जा रहे प्रयासों के तहत एक बड़ा कदम जल्द देखने को मिलेगा जिसके तहत खारघर में एक नया हज हाउस बनकर तैयार होगा। 


अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के सचिव डॉ. चन्द्र शेखर कुमार ने भारतीय हज समिति  HCOI और केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग CPWD के अधिकारियों के साथ खारघर में नए हज हाउस के प्रस्तावित स्थल का दौरा किया।


सचिव ने अपने दौरे में आगामी सुविधा के लेआउट एवं डिज़ाइन योजना की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों के साथ परियोजना के कार्यान्वयन की समय-सीमा एवं तकनीकी पहलुओं पर चर्चा की। इस दौरे में संपर्क, रसद एवं सुविधाओं पर भी चर्चा हुई जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि नए हज हाउस में हज यात्रियों की आवश्यकताओं को प्रभावी रूप से पूरा किया जा सके।


इससे पहले, सचिव ने मुंबई में भारतीय हज समिति, केंद्रीय लोक निर्माण विभाग और महाराष्ट्र सरकार के अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में अगामी हज 2026 की तैयारियों पर चर्चा हुई, जिसमें मुंबई स्थित मौजूदा हज हाउस का संरचनात्मक ऑडिट एवं सुधार शामिल था। चर्चा में यह सुनिश्चित करने पर बल दिया गया कि सभी हितधारकों के बीच सहज समन्वय स्थापित हो जिससे हज यात्रियों को सुरक्षित एवं निर्बाध तीर्थयात्रा का अनुभव प्राप्त हो सके।