अब जाम से मुक्ति और 40 मिनट में ढ़ाई घंटे का सफर...दिल्ली-एनसीआर को मोदी सरकार की बड़ी सौगात

Authored By: News Corridors Desk | 17 Aug 2025, 03:04 PM
news-banner

रविवार को दिल्ली और एनसीआर के लोगों को सरकार की ओर से दो बड़ी सौगातें मिली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजधानी में दो अहम सड़क परियोजनाओं,द्वारका एक्सप्रेसवे के दिल्ली सेक्शन और अर्बन एक्सटेंशन रोड-II (UER-II) का उद्घाटन किया ।

इस मौके पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी मौजूद रहे । इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोहिणी में एक रोड शो भी किया जिसमें बड़ी संख्या लोग पहुंचे थे । 

सड़क परिवहन मंत्रालय और एनएचएआई का कहना है कि ये परियोजनाएं न केवल ट्रैफिक जाम से राहत देंगी, बल्कि दिल्ली की कनेक्टिविटी, आर्थिक विकास और पर्यावरण के लिहाज से भी बेहद अहम साबित होंगी। इन दोनों सड़क परियोजनाओं पर कुल मिलाकर लगभग 11,000 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। 

अब ढ़ाई घंटे का सफर सिर्फ 40 मिनट में

UER-II (Urban Extension Road-II) को राजधानी के ट्रैफिक मैनेजमेंट में एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। पहले जहां सिंघु बॉर्डर से द्वारका एक्सप्रेसवे तक पहुंचने में ढाई घंटे तक लगते थे, अब ये दूरी सिर्फ 40 मिनट में तय की जा सकेगी । इसके अलावा, दिल्ली में रोजाना एंट्री करने वाले करीब 3 लाख वाहनों को अब शहर के अंदर घुसने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इससे शहर के भीतर ट्रैफिक का दबाव कम होगा और प्रदूषण में भी कमी आने की उम्मीद है।

aoIQhmWpV71ASCn.jpeg

द्वारका एक्सप्रेसवे का दिल्ली सेक्शन भी तैयार

द्वारका एक्सप्रेसवे का दिल्ली वाला हिस्सा भी अब जनता के लिए खुल गया है । करीब 5,360 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया 10.1 किलोमीटर लंबा यह सेक्शन दो भागों में बंटा हुआ है। पहला हिस्सा शिव मूर्ति चौक से द्वारका सेक्टर-21 तक 5.9 किलोमीटर लंबा है और दूसरा हिस्सा द्वारका सेक्टर-21 से दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर तक 4.2 किलोमीटर तक फैला है ।

यह एक्सप्रेसवे यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर, DMRC की ब्लू और ऑरेंज लाइन, आने वाले बिजवासन रेलवे स्टेशन और द्वारका क्लस्टर बस डिपो से भी जुड़ेगा, जिससे यात्रियों को मल्टी-मॉडल कनेक्टिविटी मिलेगी।

अलीपुर से दिघांव कलां और बहादुरगढ़-सोनीपत लिंक का भी उद्घाटन

प्रधानमंत्री मोदी ने इस मौके पर दिल्ली के अलीपुर से दिघांव कलां तक के हिस्से और बहादुरगढ़ व सोनीपत को जोड़ने वाले नए लिंक रोड्स का भी उद्घाटन किया। इन सड़कों का निर्माण करीब 5,580 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। ये नए मार्ग दिल्ली की इनर और आउटर रिंग रोड, मुकर्बा चौक, धौला कुआं और NH-09 पर ट्रैफिक का दबाव कम करने में मदद करेंगे। साथ ही बहादुरगढ़ और सोनीपत जैसे औद्योगिक इलाकों से सीधे कनेक्शन मिलने से माल ढुलाई भी तेजी से हो सकेगी।

सरकार का कहना है कि ये दोनों परियोजनाएं दिल्ली और एनसीआर की परिवहन व्यवस्था में बड़ा बदलाव लाएगी। एक तरफ द्वारका एक्सप्रेसवे यात्रियों के लिए सुविधाजनक रास्ता बनेगा, वहीं UER-II शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों से ट्रैफिक का भार कम करेगा। इन सड़कों से जहां लोगों का समय बचेगा, वहीं ईंधन की खपत भी घटेगी और आर्थिक गतिविधियों को गति मिलेगी।