पंजाब के जालंधर में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी करने वाले एक युवक मोहम्मद मुर्तजा अली को गिरफ्तार किया गया है। यह गिरफ्तारी गुजरात पुलिस द्वारा जालंधर कमिश्नरेट पुलिस की सहायता से भार्गव कैंप थाना क्षेत्र के अवतार नगर इलाके में की गई। मुर्तजा अली को गिरफ्तार करने के बाद गुजरात पुलिस उसे अपने साथ ले गई है।
चार मोबाइल और तीन सिम कार्ड जब्त
गुजरात और जालंधर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मुर्तजा अली के कब्जे से चार मोबाइल फोन और तीन सिम कार्ड बरामद किए गए हैं। वह जालंधर के गांधी नगर इलाके में किराए के मकान में रह रहा था, जहाँ से यह साजिश अंजाम दी जा रही थी।
भारत-पाक तनाव के बीच करता था जासूसी
जानकारी के अनुसार, जब भारत और पाकिस्तान के बीच हाल ही में तनाव बढ़ा और पाकिस्तान में भारतीय समाचार चैनलों और वेबसाइटों को ब्लॉक कर दिया गया, तब मुर्तजा अली भारत में बैठे-बैठे भारतीय मीडिया की खबरें सुनता और उन्हें पाकिस्तान भेजता था। वह यह काम एक खुद की बनाई मोबाइल ऐप के जरिए करता था, जिसमें वह भारतीय चैनलों की खबरें अपलोड करता और ISI को उपलब्ध कराता था।
प्राथमिक जांच में पता चला है कि मोहम्मद मुर्तजा अली ने सिर्फ टीवी चैनलों की खबरें ही नहीं, बल्कि भारत की आंतरिक स्थिति से जुड़ी कई अहम जानकारियां भी ISI तक पहुंचाई हैं। उसके इस कृत्य से पाकिस्तान भारत की गतिविधियों पर नजर रख पा रहा था।
जासूसी के बदले ISI से मांगी मोटी रकम
मुर्तजा अली ने न केवल ISI को जानकारी मुहैया कराई बल्कि इसके बदले उसने पाकिस्तान से बड़ी रकम की मांग भी की थी। सूत्रों के अनुसार, उसने अपनी ऐप का एक्सेस देने और लगातार खबरें देने के लिए पैसों की डील भी की थी।
इस गिरफ्तारी के बाद सुरक्षा एजेंसियों में हलचल मच गई है। अब जांच एजेंसियां यह पता लगाने में जुट गई हैं कि मुर्तजा अली का नेटवर्क कितना बड़ा था और क्या इसमें और लोग भी शामिल हैं।