Tribute to Rani Jhansi: प्रधानमंत्री ने जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की

Authored By: News Corridors Desk | 19 Nov 2025, 02:46 PM
news-banner

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।
मोदी ने कहा कि प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के दौरान उनकी बहादुरी और पराक्रम की कहानी भारतीयों में जोश और जुनून भरती रहती है। प्रधानमंत्री ने कहा कि कृतज्ञ राष्ट्र मातृभूमि के सम्मान की रक्षा के लिए उनके बलिदान और संघर्ष को कभी नहीं भूल सकता।
प्रधानमंत्री ने X पर लिखा,“मां भारती की अमर वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई को उनकी जयंती पर आदरपूर्ण श्रद्धांजलि। आजादी के पहले संग्राम में उनकी वीरता और पराक्रम की कहानी आज भी देशवासियों को जोश और जुनून से भर देती है। मातृभूमि के स्वाभिमान की रक्षा के लिए उनके त्याग और संघर्ष को कृतज्ञ राष्ट्र कभी भुला नहीं सकता।