Chhat Festival : छठ महापर्व का समापन, पीएम ने दीं शुभकामनाएं

Authored By: News Corridors Desk | 29 Oct 2025, 01:54 PM
news-banner

दिल्ली। उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही मंगलवार को देशभर में चार दिवसीय छठ महापर्व का समापन हो गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी छठ महापर्व के समापन पर सभी श्रद्धालुओं को बधाई और शुभकामनाएं दीं।
इस बार छठ पर देशभर में यात्रियों के आवागमन के लिए रेलवे की तरफ से विशेष रेलगाड़ियां चलाई गईं। नदी तटों और सरोवरों पर श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गईं थी। खास तौर पर विधानसभा चुनाव में जा रहे बिहार में ये व्यवस्था खास तौर पर दिखी। देश की राजधानी दिल्ली में भी बीजेपी की सरकार आने के बाद यमुना तट पर खास इंतजाम किए गए थे।
अपने संदेश में प्रधानमंत्री ने कहा कि भगवान सूर्यदेव को प्रातःकालीन अर्घ्य अर्पित करने के साथ ही  चार दिवसीय भव्य छठ पूजा का समापन हो गया। उन्होंने कहा कि इस उत्सव के दौरान, भारत की गौरवशाली छठ पूजा परंपरा की दिव्य भव्यता देखने को मिली।
प्रधानमंत्री ने इस पावन पर्व में भाग लेने वाले सभी श्रद्धालुओं और परिवारों को शुभकामनाएं दीं और प्रार्थना की कि छठी मैया का आशीर्वाद सभी के जीवन को प्रकाश और खुशियों से भर दे।