पाक को PM मोदी का कड़ा संदेश, 'खून बहाने वालों को नहीं बख्शेंगे'

Authored By: News Corridors Desk | 24 Jun 2025, 03:21 PM
news-banner

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर आतंकवाद और पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया है। दिल्ली में श्री नारायण गुरु और महात्मा गांधी के बीच ऐतिहासिक संवाद की 100वीं वर्षगांठ पर आयोजित समारोह में पीएम मोदी ने भारत की सैन्य ताकत, आत्मनिर्भर रक्षा नीति और सामाजिक समानता पर विस्तार से बात की। उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का ज़िक्र करते हुए कहा कि भारत ने दिखा दिया है कि दुश्मनों के लिए अब कोई भी जगह सुरक्षित नहीं बची है।

‘भारतीयों का खून बहाने वालों को नहीं बख्शेंगे’

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत आतंकवाद पर करारी टिप्पणी से की। उन्होंने कहा: “दुनिया ने हाल ही में देखा है कि भारत का सामर्थ्य क्या है। हमने दिखा दिया कि भारतीयों का खून बहाने वालों के लिए कोई भी ठिकाना सुरक्षित नहीं है। हमने उन्हें 22 मिनट में घुटनों पर ला दिया।” यह स्पष्ट संदेश पाकिस्तान और आतंकवादियों को दिया गया है कि भारत अब रक्षात्मक नहीं, बल्कि निर्णायक कार्रवाई करने में सक्षम है।

पीएम मोदी ने हाल ही में हुए ऑपरेशन सिंदूर का उल्लेख करते हुए कहा कि यह भारत की “आतंकवाद के खिलाफ स्पष्ट नीति” को दर्शाता है। उन्होंने बताया कि भारतीय सेना ने सिर्फ 22 मिनट में दुश्मन को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया, और यह 'मेड इन इंडिया' हथियारों की ताकत से संभव हुआ।

प्रधानमंत्री ने रक्षा क्षेत्र में हो रही आत्मनिर्भरता की दिशा में प्रगति को रेखांकित किया। उनका कहना था कि भारत अब विदेशी हथियारों पर निर्भर नहीं रहना चाहता और “मेड इन इंडिया” रक्षा उपकरणों ने इसका प्रमाण दे दिया है। “आने वाले समय में 'मेड इन इंडिया' हथियार दुनियाभर में अपनी पहचान बनाएंगे।”

नारायण गुरु और महात्मा गांधी की 100 साल पुरानी विरासत को किया याद

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में श्री नारायण गुरु और महात्मा गांधी के बीच हुई 100 वर्ष पुरानी ऐतिहासिक मुलाकात को याद करते हुए कहा:

“वो मुलाकात आज भी उतनी ही प्रेरक है जितनी तब थी। यह घटना हमारे स्वतंत्रता आंदोलन को नई दिशा देने वाली रही है।”

उन्होंने कहा कि भारत का इतिहास गवाह है कि जब भी देश किसी संकट में होता है, कोई महान विभूति जन्म लेकर समाज को नई दिशा देती है।

महिला सशक्तिकरण पर सरकार की प्रतिबद्धता

नारायण गुरु के विचारों को आगे बढ़ाते हुए पीएम मोदी ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में उठाए गए कदमों की भी चर्चा की। उन्होंने बताया कि कई ऐसे क्षेत्रों में अब महिलाओं की भागीदारी संभव हुई है, जो पहले पूरी तरह से प्रतिबंधित थे।

“हमारी सरकार Women-led development के सिद्धांत पर काम कर रही है। कोर्ट से लेकर स्पेस तक, हमारी बेटियां देश का नाम रोशन कर रही हैं।”

प्रधानमंत्री ने सामाजिक समरसता की बात करते हुए कहा कि भारत अब ‘सैचुरेशन अप्रोच’ पर काम कर रहा है, ताकि कोई भी नागरिक योजनाओं से वंचित न रहे। उन्होंने नारायण गुरु की उस सोच को याद किया जिसमें एक ऐसे समाज की कल्पना की गई थी जो पूरी तरह से भेदभाव से मुक्त हो।