IPL 2025 में पंजाब किंग्स बनेगी चैंपियन! नवजोत सिंह सिद्धू ने की भविष्यवाणी

Authored By: News Corridors Desk | 20 May 2025, 12:40 PM
news-banner
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के प्लेऑफ की दौड़ रोमांचक मोड़ पर पहुंच गई है। अब तक तीन टीमें प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर चुकी हैं – गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स। चौथे स्थान के लिए दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच कड़ी टक्कर चल रही है। ऐसे में क्रिकेट एक्सपर्ट्स और फैंस के बीच इस बात की चर्चा तेज हो गई है कि कौन सी टीम इस बार आईपीएल की ट्रॉफी उठाएगी।

नवजोत सिंह सिद्धू की भविष्यवाणी

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और इस सीजन में कमेंटेटर की भूमिका निभा रहे नवजोत सिंह सिद्धू ने IPL 2025 का विजेता बता दिया है। सिद्धू ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि यह टीम इस बार न केवल प्लेऑफ में पहुंची है, बल्कि खिताब जीतने की सबसे प्रबल दावेदार भी है।

अय्यर-पोंटिंग की जोड़ी से बदली पंजाब की किस्मत

सिद्धू ने कहा कि पंजाब किंग्स को इस सीजन में काफी कम आंका गया था, लेकिन श्रेयस अय्यर और कोच रिकी पोंटिंग की रणनीति और नेतृत्व ने टीम का चेहरा ही बदल दिया है। उन्होंने कहा, टीम के वही प्लेयर हैं – प्रभसिमरन सिंह, अर्शदीप सिंह, नेहाल वढेरा। प्रियांश आर्य जैसे नए नामों को भरोसा देकर उन्हें मैच विनर बना दिया गया है।"

सिद्धू ने हाल ही में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हुए मैच का ज़िक्र करते हुए नेहाल वढेरा और शशांक सिंह की शानदार पारियों की सराहना की। वढेरा ने 37 गेंदों में 70 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 5 छक्के शामिल थे (स्ट्राइक रेट – 180)।

सिद्धू ने इसे टीम के सामूहिक प्रदर्शन का नतीजा बताया, जहाँ अलग-अलग मैचों में अलग-अलग खिलाड़ी 'मैन ऑफ द मैच' बनते दिखे हैं। सिद्धू ने आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि 2011 से लेकर अब तक ज्यादातर बार वही टीमें चैंपियन बनी हैं जो टॉप 2 में रही हैं। सिर्फ 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद ने अपवाद स्वरूप खिताब जीता था, जब वह टॉप 2 में नहीं थी।

उन्होंने कहा, मुझे पूरा यकीन है कि पंजाब किंग्स टॉप 2 में पहुंचेगी, और अगर ऐसा हुआ तो वे फाइनल जीत सकती हैं। उन्होंने RCB और गुजरात को भी संभावित टॉप 2 की टीमें बताया। पंजाब किंग्स की यह सफलता लंबे इंतज़ार के बाद आई है। टीम 2014 के बाद पहली बार प्लेऑफ में पहुंची है।

2014 में टीम फाइनल तक पहुंची थी, लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से हार गई। इससे पहले 2008 में भी टीम ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था। PL इतिहास में यह तीसरी बार है जब पंजाब किंग्स प्लेऑफ में पहुंची है, और इस बार टीम पहले से कहीं अधिक संतुलित और आत्मविश्वास से भरी नजर आ रही है।