कॉमेडियन और यूट्यूबर समय रैना ने 'इंडियाज गॉट लेटेंट' शो में विवादित टिप्पणियों के बाद सोशल मीडिया और पब्लिक अपीयरेंस से दूरी बना ली थी। फरवरी 2025 में आए इस विवाद के बाद समय और उनके साथी कलाकारों पर एफआईआर दर्ज हुई थी। आरोप था कि उन्होंने एक यूट्यूब शो के दौरान पेरेंट्स की पर्सनल लाइफ को लेकर आपत्तिजनक बातें कही थीं, जिससे अश्लीलता को बढ़ावा मिला।
यूएस टूर का ऐलान
विवाद के तीन महीने बाद अब समय रैना ने अपने फैंस को बड़ी खुशखबरी दी है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके पिछले अंतरराष्ट्रीय टूर की झलकियां दिखाई गई हैं। इसी के साथ उन्होंने अपने नए इंटरनेशनल टूर की घोषणा भी की है।
टूर की शुरुआत कोलन से, समापन सिडनी में
समय रैना ने बताया कि उनका यह टूर 5 जून को जर्मनी के कोलन शहर से शुरू होगा और 20 जुलाई को ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में खत्म होगा। इस टूर में वे यूरोप, यू.के., ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसे देशों में स्टेज परफॉर्मेंस करेंगे।
"मेरी जिंदगी का सबसे मुश्किल दौर बेहतरीन कॉमेडी के लिए बना है"
समय ने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा,
"मेरी जिंदगी का सबसे मुश्किल दौर बेहतरीन कॉमेडी के लिए बना है। मिलते हैं टूर पर।"
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि टूर की टिकटिंग वेबसाइट पर इतनी भीड़ है कि सर्वर क्रैश हो गया। उन्होंने फैंस को भरोसा दिलाया कि जल्द ही सब ठीक हो जाएगा।
क्या है पूरा विवाद
फरवरी 2025 में यूट्यूब शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' को लेकर भारी बवाल मचा था। शो में कॉमेडियन समय रैना, रणवीर इलाहाबादिया और अपूर्वा मखीजा ने पेरेंट्स से जुड़े विषयों पर आपत्तिजनक टिप्पणियां की थीं। इसके बाद शो को यूट्यूब से हटा दिया गया और कलाकारों को कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ा। सभी आरोपियों ने इस मामले में पुलिस को बयान भी दर्ज कराया।