देश की संप्रभुता सबसे ऊपर, आंतरिक मामलों में बाहरी हस्तक्षेप स्वीकार्य नहीं - अखिलेश यादव

Authored By: News Corridors Desk | 15 May 2025, 08:00 PM
news-banner
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि भारत के अंदरूनी मामलों में किसी दूसरे देश का हस्तक्षेप स्वीकार्य नहीं है । उन्होने कहा कि देश के लिए शांति जरूरी है परन्तु हमारी संप्रभुता सबसे ऊपर है । अखिलेश यादव अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस बयान को लेकर प्रतिक्रिया दे रहे थे जिसमें उन्होने भारत और पाकिस्तान के बीच हुए संघर्ष विराम में मध्यस्थता कराने का दावा किया है । 

गुरूवार को अमेठी में मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि सीमाएं सुरक्षित रहें और देश आर्थिक रूप से शक्तिशाली बने, इसके लिए सरकार को ठोस कदम उठाने पड़ेंगे । उन्होने कहा कि सरकार सीमाओं की सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम करे जिससे फिर किसी तरह की घुसपैठ और सुरक्षा में चूक न हो । सपा पमुख ने कहा कि भाजपा सरकार में पहले भी सुरक्षा में कई बार चूक हो चुकी है और यह  सरकार चूक, फूट, और लूट के लिए जानी जाएगी । 

मध्यप्रदेश के मंत्री के बयान पर भाजपा को घेरा 

अखिलेश यादव ने कर्नल सोफिया कुरैशी पर मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री की आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर भी भाजपा को घेरा । उन्होने मध्यप्रदेश के मंत्री विजय शाह की टिप्पणी और बलिया के एक भाजपा नेता के वायरल वीडियो का हवाला देते हुए कहा कि इन घटनाओं से भाजपा का चाल, चरित्र और चेहरा जनता के सामने उजागर हो गया है । 

सपा अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा नेताओं का यह चरित्र और चेहरा कोई पहली बार नहीं दिखाई दे रहा है । ये लोग हमेशा से ही ऐसा करते रहे हैं। भाजपा का नारी वंदन सिर्फ नारों में है । जब नारी सम्मान और रक्षा की बात आती है तो भाजपा का असली चेहरा उजागर हो जाता है।

अखिलेश यादव ने कहा कि कर्नल सोफिया कुरैशी सैन्य अभियान के बारे में देश और दुनिया के सामने आधिकारिक जानकारी दे रही थी । इस बहादुर कर्नल के बारे में भाजपा सरकार के मंत्री ने बेहद निंदनीय बयान दिया है । 

उन्होने कहा कि भाजपा के मंत्री का बयान केवल एक सैन्य महिला अधिकारी का ही नहीं बल्कि देश की हर नारी का अपमान है । अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा के इस मंत्री ने कुछ वर्षों पहले देश की एक प्रतिष्ठित अभिनेत्री के कार्य में बाधा डाली थी । अगर उसी समय कार्रवाई हो गयी होती तो आज उन्हें कर्नल सोफिया कुरैशी पर टिप्पणी करने का मौका नहीं मिलता ।

क्या कहा था विजय शाह ने  ? 

 भाजपा नेता और मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री विजय शाह ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद एक कार्यक्रम में नाम लिए बिना कर्नल सोफिया कुरैशी को पाकिस्तानियों और उन आतंकवादियों की बहन बताया, जिन्होंने पहलगाम में निर्दोष लोगों की हत्या की । बयान पर जब विवाद गहराया तो उन्होने माफी भी मांग ली लेकिन इसके बावजूद हाईकोर्ट के आदेश पर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है ।  

अखिलेश यादव ने कहा कि ऐसे लोगों के घटिया विचार भाजपा की नारी शक्ति वंदन अभियान जैसी झूठी घोषणाओं का सच उजागर कर देते हैं । उन्होने कहा कि सवाल यह है कि इन्हें भाजपा वाले स्वयं हटायेंगे या इनके खिलाफ एकजुट नारी शक्ति और जनता हटायेगी।

पार्टी जमीन पर कर रही 2027 के विधानसभा चुनाव की तैयारी 

2027 के विधानसभा चुनाव के बारे में पूछे जाने पर अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी जमीन पर उतर कर तैयारी कर रही है । उन्होने कहा कि 'भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार और लूट चरम पर है । जानकारी मिली है कि गोमती रिवर फ्रंट पर लगाने के लिए लाया गया फव्वारा भाजपा सरकार में चोरी हो गया । फव्वारा चोर लोग अब सत्ता में नहीं आएंगे ।'

अमेठी के बारे में अखिलेश यादव ने कहा कि यहां भाजपा गुमशुदा है । जब भाजपा ही भाजपा की सगी नहीं है तो उनके साथ गये दल बदलू और एहसान फरामोश लोगों के लिए भाजपा कितना सगी होगी । अखिलेश यादव ने कहा कि जिन लोगों ने समाजवादी पार्टी से पाला बदलकर धोखा दिया है, अब वह दोबारा नहीं जीत पाएंगे ।