शुक्रवार की शाम नेपाल में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए । रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.0 मापी गई । इसका केंद्र नेपाल के टालेंगाउ के पास 20 किलोमीटर की गहराई में था ।
नेपाल से सटे भारत के कई इलाकों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए । बिहार और उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कई क्षेत्रों में ये झटके स्पष्ट रुप से महसूस किए गए । वहीं दिल्ली -एनसीआर में भी इसका असर महसूस किए जाने की बात सामने आ रही है । राहत की बात यह है कि अबतक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है ।
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार भूकंप के झटके स्थानीय समय के मुताबिक शाम 7:52 बजे पर महसूस किए गए । भूकंप के झटकों से लोगों में दहशत फैल गई । इससे पहले नेपाल में बीते 28 फरवरी को भूकंप आया था रिक्टर स्केल पर जिसकी तीव्रता 5.5 मापी गई थी । बिहार में भी इसका असर महसूस किया गया था ।
28 मार्च को आए भूकंप में म्यांमार में भारी तबाही
पिछले महीने 28 तारीख को म्यांमार में 7.7 तीव्रता का भूकंप आया था जिससे भारी तबाही हुई । इसमें 3,000 से ज्यादा लोग मारे गए और करीब 4700 लोग घायल हुए हैं । घटना के बाद से 370 से ज्यादा लोग अब भी लापता हैं ।
हिमालय जोन में बार-बार क्यों आते हैं भूकंप ?
नेपाल , तिब्बत और भारत के कई इलाके हिमालय जोन का हिस्सा हैं । हिमालय भूवैज्ञानिक रूप से दुनिया के सबसे सक्रिय क्षेत्रों में से एक है । अत्यधिक सक्रिय होने की वजह से यहां की घरती के नीचे मौजूद प्लेट ज्यादा मूव करते हैं । इस वजह से हिमालय और उससे जुड़े क्षेत्रों में भूकंपों का इतिहास रहा है ।